शौचालय की टंकी में दम घुटकर तीन मजदूरों की मौत, घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में मोहिउद्दीननगर प्रखंड के हसनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह में तीन मजदूरों की मौत (death of three workers) हो जाने से कोहराम मच गया। हसनपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित शौचालय की टंकी (toilet tank) में काम करने के लिए तीन मजदूर घुसे। जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक तीनों मजदूर हसनपुर गांव (Hasanpur Village) के ही निवासी बताए गए हैं।
बताया जा रहा है कि हसनपुर गांव में इन तीनों मजदूरों में से किसी एक ने सबसे पहले नवनिर्मित शौचालय की टंकी में घुसकर सेंटरिंग की प्लेट को खोलने का प्रयास किया। लेकिन मजदूर को टंकी में घुसने के तुरंत बाद ही चक्कर आने लगे। इस मजदूर को शौचालय की टंकी से निकालने के लिए अन्य दो मजदूर इसी टंकी में प्रवेश कर गए। लेकिन शौचालय की टंकी में इन दोनों की भी स्थिति खराब होने लगी। इसके बाद किसी तरह गांव के लोगों ने इन तीनों मजदूरों को शौचालय की टंकी से बेहोशी की अवस्था में बाहर निकाला। आरोप है कि गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीणों द्वारा इस हादसे की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी दी। पर किसी ने फोन तक नहीं उठाया। ना ही इनमें से किसी ने घटनास्थल पर पहुंचना जरूरी समझा।
इसके तुरंत बाद ग्रामीण बेहोशी की अवस्था में ही तीनों मजदूरों को मोहिउद्दीननगर पीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद से गांव के लोगों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोशित बताए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS