3 नाबालिग बच्चों को नंगा कर सड़कों पर घुमाया गया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की ये कार्रवाई

3 नाबालिग बच्चों को नंगा कर सड़कों पर घुमाया गया, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की ये कार्रवाई
X
बिहार के गया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर बैटरी चोरी करने का आरोप लगाकर तीन नाबालिग बच्चों को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। वहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोरोना (Corona) संकट के बीच बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले से मानवता को शर्मसार (Shaming humanity) कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ दबंग लोगों ने बैटरी चोरी (Battery theft) कर लेने के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को नंगा करके घुमाया (minor children stripped naked)। शर्मसार कर देने वाली इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं इस मामले में पुलिस 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। गया जिले के बोधगया (Bodh Gaya) में 3 नाबालिग बच्चों के साथ ज्यादती करने का केस सामने आया है। बोधगया में बैटरी चोरी कर लेने के आरोप में भीड़तंत्र ने तीन बच्चों को नंगा करके सड़कों पर घुमाया है। इस घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया और बाद में उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ये वायरल वीडियो बोधगया के भागलपुर मोहल्ले का है। यहां पर शनिवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। वायरल वीडियो से ज्ञात होता है कि इस शर्मनाक घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है। हैरानी कर देने वाली बात ये रही कि पुलिस को उस वक्त इस केस की भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार इन तीनों बच्चों पर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने का आरोप लगाया गया था। बीते कई दिनों से भागलपुर मोहल्ले में ई-रिक्शों की बैटरी की चोरी हो रही थीं। इसपर भागलपुर मोहल्ले स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी के आधार पर तीनों किशोरों की पहचान की गई और लोगों ने तीनों किशोरों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। जिसके बाद लोगों ने इनके कब्जे से ई- रिक्शों की 8 बैटरी बरामद कर लीं।

इसके बाद लोगों ने तीनों बच्चों के कपड़े उतरवाए और उनको ऐसी अस्वस्था में ही मोहल्ले की सड़कों पर घुमाया गया। वहां पर मौजूद किसी भी शख्स ने तीनों बच्चों को बचाने का प्रयास नहीं किया। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी के निर्देश में बोधगया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और 6 आरोपी युवकों को दबोच लिया है। वहीं पुलिस बच्चों को थाने में रखकर मामले के संबंध में पूछताछ भी कर रही है।

Tags

Next Story