RJD के दो विधायकों ने अचानक डिप्टी सीएम के जनता दरबार में मारी एंट्री, जानें पूरा मामला

बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। क्योंकि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन विधायकों ने भापजा नेता एवं डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनमें से दो विधायक तो अचानक मंगलवार को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के पटना स्थित जनता दरबार में जा पहुंचे। इसके अलावा राजद के एक एमएलए ने डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का पटना में मंलवार को जनता दरबार चल रहा था। उसी दौरान नवादा से राजद की विधायक विभा देवी और मधेपुरा से राजद विधायक चंद्रशेखर वहां पहुंच गए। इसके बाद इन दोनों ही राजद एमएलए ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की। जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलबाजी का दौर शुरू हो चुका है। डिप्टी सीएम और राजद विधायकों की मुलाकात का एजेंडा क्या था। इस पर किसी भी पक्ष की ओर से अभी कोई बात निकल कर सामने नहीं आई है। पर बिहार के मौजूदा सियासी हालातों में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा राजद एमएलए रामविष्णु सिंह ने डिप्टी सीएम से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले राजद एमएलए चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हमारे तारकिशोर प्रसाद जी से निजी रिश्ते हैं। ये मुलाकात इन्हीं नीजि संबंधों को लेकर हुई है। राजद एमएलए का कहना है कि डिप्टी सीएम से उन्होंने मधेपुरा के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की है। वहीं राजद विधायक ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में कभी भी टूट नहीं सकती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS