नकाबपोश तीन बेटों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर पिता की कर दी हत्या, मृतक की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई FIR

नकाबपोश तीन बेटों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर पिता की कर दी हत्या, मृतक की दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई FIR
X
बिहार के ​नवादा में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। संपत्ति विवाद को लेकर तीन बेटों पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा है। बाइक सवार तीन युवकों ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की दूसरी पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

बिहार (Bihar) के ​नवादा में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। संपत्ति (Property)विवाद को लेकर तीन बेटों पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगा है। बाइक सवार तीन युवकों ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की दूसरी पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, वारसलीगंज थाना एरिया के दोसुत पंचायत के बेगराजपुर गांव निवासी जोगेन्द्र चौहान पर बाइक सवार तीन नाकाबपोश युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। यह घटना मृतक के घर के पास हुई है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि एक गोली मृतक के सीने और दूसरी पैर में लगी है। बाइक से फरार हुए तीनों नकाबपोश युवकों उन्हीं के बेटे बताए गए है। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से आसानी से भाग निकले। मृतक की दूसरी पत्नी सरिता ने बताया कि उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। वह कैंसर से पीड़ित थी।

उनकी मौत के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ साल बाद संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद होना लगा। प्रॉपर्टी को लेकर तीनों अक्सर उनसे लड़ते रहते थे। मुकेश चौहान, कन्हैया और रंजीत चौहान तीनों उनके बेटे है। सरिता ने तीनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story