पत्नी और ससुरालियों की डिमांड से तंग आकर सड़क पर किडनी बेचने उतरा पति, पोस्टर पर लगा दी साले और सास की फोटो

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में एक शख्स सड़क पर अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ा हुआ है। जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है। क्योंकि उस पोस्टर पर बातें ही चौंकाने वाली लिखी हुई हैं। शख्स ने उक्त पोस्टर पर अंकित कर रखा है कि ब्लैकमेलर ससुराल वालों और पत्नी (blackmailer wife) की वजह से किडनी बिकाऊ (kidney for sale) है।
तीज के दिन जब पत्नियां अपने पति के लिए व्रत रख रही थीं। उसी दौरान बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति (Husband fed up with wife's harassment) अपनी किडनी को बेचने के लिए निकला हुआ था। पति के हाथों में जो पोस्टर था, वह उसके जरिए अपना दर्द ए दास्तां बयां कर रहा था। साथ ही पीड़ित पति सड़क पर आगे बढ़ता जा रहा था। यह वाक्या गुरुवार को पटना से सामने आया है। शख्स के हाथ में जो पोस्टर था उसमें साफ लिखा था कि अपनी पत्नी की वजह से वह अपनी किडनी बेचने के लिए निकला है। उस पोस्टर पर यह भी अंकित था कि ब्लैकमेलर सास- ससुर, पत्नी और साले के कारण किडनी बिकाऊ है। साथ ही शख्स ने उक्त पोस्टर पर पत्नी समेत सास और साले की तस्वीर भी छाप रखी थी। साथ ही उसने पोस्टर में किडनी की जरूरत एवं खरीददारों को संपर्क साधने के लिए एक फोन नंबर भी लिखा था। पोस्टर में उसने पता भी लिखा रखा था।
मामला सामने आने पर मीडिया कर्मियों ने पोस्टर वाले नंबर पर कॉल लगाई। इस पर शख्स के बारे में अन्य लोगों से जानकारियां मिलीं। लोगों ने बताया कि इस शख्स की पटना के बोरिंग रोड पर ससुराल है। साथ ही यह शख्स ससुरालियों की वजह से तंग आकर हाथ में पोस्टर थाम कर सड़क पर घूम रहा है। इस शख्स का नाम संजीव कुमार बताया गया। साथ ही पता चला कि वैसे यह व्यक्ति नालंदा जिले का निवासी है। जिसकी ससुराल पटना के राजा बाजार में स्थित है। बताया कि पिछले पांच वर्षों से उसकी पत्नी अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसको प्रताड़ित करती आ रही है। साथ ही वह अपने पति पर तलाक के लिए दवाब भी बना रही है। वहीं पीड़ित पति का कहना है कि इसके एवज में ससुराल वाले उससे 10 लाख रुपये देने की डिमांड भी कर रहे हैं। साथ ही वह ससुराल वालों को रुपये देने के लिए अपनी किडनी बेचने की कोशिश कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS