67 लाख की संपत्ति बरामद होने पर इंजीनियर अनिल कुमार ने कही ऐसी बात, पुलिस के कान हो गए खड़े

67 लाख की संपत्ति बरामद होने पर इंजीनियर अनिल कुमार ने कही ऐसी बात, पुलिस के कान हो गए खड़े
X
दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर अनिल कुमार के पास छानबीन में कुल 67 लाख की संपत्ति बरामद हुई। मामले में अभी भी जांच-पड़ताल जारी है। वहीं इंजीनियर ने कहा है कि मुंह खोल दिया तो विस्फोट हो जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद अनिल के खिलाफ पुलिस और शिकंजा कस देगी।

दरभंगा (Darbhanga) ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार (Engineer Anil Kumar) बीते दिनों मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 18 रुपये के साथ पकड़े गए। बाद में इनके खिलाफ छापेमारी कार्रवाई हुई। इसपर इनके पास कुल 67 लाख रुपये की संपत्ति बरामद हुई। मामले को लेकर पुलिस (Police) ने इंजीनियर अनिल कुमार को गिरफ्त में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियर अनिल कुमार के खिलाफ अभी भी जांच जारी है और इनकी नई संपत्तियों का खुलासा हो रहा है। पुलिस को अनिल के छानबीन में राजधानी पटना (Patna) में भी दो स्थानों पर जमीन व फ्लैट के पेपर मिल हैं। पुलिस इन जमीन के पेपर्स (lands paper) की पड़ताल कर रही है। इन सभी के बीच आरोपी इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा है कि मुंह खोल दिया तो हो जाएगा विस्फोट। इसके बाद इंजीनियर के खिलाफ पुलिस शिकंजा और ज्यादा कसा जाना लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि इंजीनियर ने अपनी संपत्ति के ब्योरे में सिर्फ 65 हजार का उल्लेख किया है।

इंजीनियर के पास और मिल सकती है बेनामी संपत्ति

बताया जा रहा है कि अब पुलिस पटना और मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय के सहयोग से इन जमीनों से जुड़ी सूचनाएं हासिल करेगी। शक है कि इंजीनियर के परिवार वालों ने कई संपत्ति व उसने पेपर छिपा दिए है। हुआ ये कि इंजीनियर अनिल कुमार के पकड़े जाने के तुरंत बाद उनके चालक ने पूरे केस की सूचना उनकी पत्नी को दे दी थी। पुलिस ड्राइवर वाले मसले को लेकर गहनता से जांच-पड़ताल में जुटी है।

यहां चलता था इंजीनियर का गुप्त ऑफिस

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अभियंता का दरभंगा स्थित एक किराए के मकान में गुप्त ऑफिस संचालित होता था। यहीं उनसे मिलने के लिए पूरे राज्य से लाग आया करते थे। शक है कि यहां टेंडर पास कराने हेतु इनके पास ठेकेदार वहां पहुंचते थे। जिनसे ये मोटा धन वसूला करते थे।

इंजीनियर और ड्राइवर को मिली बेल

वहीं पुलिस ने आरोपी इंजीनियर व उसके चालक को धारा 41-सी के तहत बेल दे दी है। पुलिस ने करीब 48 घंटे तक दोनों से पूछताछ की। वहीं अब वे दोनों पटना लौट आए हैं।

बरामद संपत्ति का हिसाब नहीं दे सके इंजीनियर

मामले पर मुजफ्फरपुर एएसपी का कहना है कि इंजीनियर मामले में अभी भी पुलिस कार्रवाई जारी है। मामले की जांच में अन्य एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है। आपको बता दें बीते 28 अगस्त को अभियंता अनिल कुमार मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी चेक-पॉइंट पर नियमित जांच के दौरान 18 लाख रकम के साथ पकड़े गए थे। बाद में पुलिस ने इनके खिलाफ छानबीन और छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान इनके पास कुल 67 लाख रुपये की संपत्तियां बरामद हुईं। वहीं आरोपी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार अभी तक संपत्ति और रकम का हिसाब नहीं दे सके हैं।

Tags

Next Story