पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर पर्यटन मंत्री ने दिया बेतुका बयान, वायरल वीडियो बन रही हंसी का पात्र

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर पर्यटन मंत्री ने दिया बेतुका बयान, वायरल वीडियो बन रही हंसी का पात्र
X
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से बिहार समेत देशभर में आम-खास सभी लोग परेशान हैं। जिसके खिलाफ में विपक्षी सियासी दल भी अपने-अपने तरीकों से विरोध जाहिर कर रहे हैं। लोक कलाकारों ने भी गाने बनाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद बेतुका बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। मंत्री का वायरल एक वीडियो सोशल मीडिया में भी हंसी का पात्र बन रहा है।

पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) की प्लूरल्स पार्टी (Plurals party) ने बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों (Petrol diesel prices increased) को लेकर दिए गए बेतुके बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर सवाल उठाए हैं। जिसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री कह रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का असर आम लोगों पर नहीं पड़ता है। क्योंकि वो लोग ट्रेन, बसों में यात्राएं करते हैं। वहीं सवाल किया गया कि क्या ट्रेन और बसों का किराया नहीं बढ़ेगा। इस पर उन्होंने कहा कि इस पर चिंनत जारी है। वैसे पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर हम जैसे मंत्रियों पर होता है। देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों पर कहा कि आम लोग प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। बल्कि राजनीतिक लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नारायण प्रसाद ने बीते दिनों मीडिया कर्मियों से पटना (Patna) स्थित बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बाहर बातचीत करते समय यह बयान दिया था।

आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ विरोध जाहिर करने के मकसद से आज खुद ट्रैक्टर चलाकर बिहार विधानसभा तक पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वायनाड में ट्रैक्टर चलाकर पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ विरोध जताया। इसके अलावा बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर Neha Singh Rathore ने भी गाना बनाकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ विरोध जाहिर किया है।

नीतीश कुमार के मंत्री के बयान पर पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी ने ट्वीट कर कड़ा विरोध जाहिर किया है। पार्टी ने लिखा कि नारायण नारायण!

मंत्री उवाचऽ

१. जनता नहीं नेता त्राहिमाम।

२. जनता गाड़ी से नहीं चलती।

३. जनता को आदत है!

मिलिए बिहार पर्यटन मंत्री से! हम कहते हैं, बिहार कम पड़ेगा, इनको #IncredibleIndia का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाय। पर्यटक देखेंगे कि ज्ञानभूमि पर कैसे ज्ञानी मंत्री बनते हैं!

Tags

Next Story