सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
बिहार के सासाराम में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है। यहां कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सासाराम के रहने वाले थे और यूपी के बनारस से लौट रहे थे।

बिहार (Bihar) के सासाराम (sasaram) में भीषण सड़क दुर्घटना (horrific road accident) हो जाने की जानकारी सामने आई है। सासाराम जिले के चेनारी थाना इलाके स्थित सबरबाद गांव के पास नेशनल हाइवे-2 पर कार और ट्रक की सीधी भिड़त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया (Four people died on the spot)। वहीं इस हादसे में एक शख्स के घायल होने की जानकारी मिली है। यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वाले तमाम चारों लोग उक्त कार में सवार थे। इस सड़क हादसे में जख्मी हुए शख्स को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है। यह सड़क दुर्घटना रोहतास-कैमूर जिला के चेनारी के सवरा गांव के निकट नेशनल हाईवे -दो के पास हुई।

बनारस से लौट रहे थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब कार में सवार होकर एक ही परिवार के लोग यूपी के वाराणसी से वापस बिहार के सासाराम लौट रहे थे। इस बीच इन लोगों की कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले और जख्मी शख्स की शिनाख्त हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले थे। ये सभी लोग वारणसी गए हुए थे। हादसे में मारे गए लोगों में कृष्ण कुमार, दिवाकर साहू, अशोक गुप्ता और गोपाल प्रसाद शामिल हैं। दुर्घटना में जख्मी हुए शख्स का नाम पप्पू गुप्ता बताया गया है। घायल पप्पू गुप्ता को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलने पर चेनारी पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

Tags

Next Story