बिहार में बड़ा रेल हादसा, मुजफ्फरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

बिहार में बड़ा रेल हादसा, मुजफ्फरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे
X
बिहार में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी मिल रही है कि मुजफ्फरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है।

बिहार में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी मिल रही है कि मुजफ्फरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है।

यात्रियों में मचा हड़कंप

जानकारी मिल रही है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चालक के सही समय पर ट्रेन रोकने की वजह से किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को इस हादसे में हल्की चोटें आई है। जानकारी मिली है कि हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी और बचाव दल के लोग मौके पर पहुंचे।

जल्दी ही शुरू होगी यातायात की सुविधा

जानकारी मिल रही है कि हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ये हेल्पलाइन नंबर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सोनपुर, हाजीपुर, जहाजा के हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि जल्दी ही यातायात सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा और यात्रा फिर से सामान्य हो जाएगी। स्पष्ट कर दें कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेल्पलाइन नंबर केवल परिजनों की संतुष्टि के लिए जारी किया गया है, ताकि लोग अपने परिवार के लोगों की जानकारी ले सकें।

Tags

Next Story