Video: लॉकडाउन के विरोध में किन्नरों ने सड़क पर काटा बवाल, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

Video: लॉकडाउन के विरोध में किन्नरों ने सड़क पर काटा बवाल, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
X
बिहार में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार की ओर से बिहार में 15 तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। वहीं लॉकडाउन के विरोध में गोपालगंज में किन्नर सड़क पर उतर आए।

बिहार सरकार (Government of Bihar) की ओर से प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन के दौरान बिहार (Bihar) में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आकर खड़ा हो गया है। इस बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में सोमवार को लॉकडाउन के विरोध में किन्नर (transgender) भी सड़क पर उतर आए और बवाल किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की। सड़क पर किन्नरों के उत्पात को देखकर स्थानीय लोग वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले। किन्नरों के विरोध प्रदर्शन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

किन्नरों द्वारा गोपलगंज शहर में विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार किन्नरों ने उस दौरान जिला प्रशासन की टीम पर भी हमला कर दिया। इस हमले के दौरान सैप का एक जवान घायल हो गया। जख्ती जवान को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी किन्नर गोपालगंज में अम्बेडकर चौक से जंगलिया मोड़ की ओर बढ़ने लगे।

प्रदर्शनकारी किन्नर जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने के लिए गोपालगंज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए। इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौक पर मौजूद किन्नरों का उत्पात जारी रहा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पोस्टऑफिस चौक पर बवाल काट रहे किन्नरों को वहां से भगा दिया। इस बीच कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल और एसडीपीओ नरेश पासवान ने किन्नारों को समझाकर शांत कराया।

किन्नरों ने हंगामा करने की वजह लॉकडाउन को बताया है। किन्नरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान नाच-गाने पर रोक लगने की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। एसडीओ और एसडीपीओ ने किन्नरों की मांगों को वरीयता देते हुए पदाधिकारियों के सामने रखने का भरोसा दिया है। आपको बता दें गोपलगंज में इससे पहले भी किन्नरों ने सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का विरोध किया था।

Tags

Next Story