पानी से भरे गड्ढे में कार पलटने से दो बच्चों की मौत, जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकला था पूरा परिवार

बिहार (Bihar) के जहानाबाद से दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जहानाबाद (Jehanabad) में गुरुवार को बेटे का जन्मदिन मनाने निकले परिवार की कार घर के निकट ही बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना (road accident) में दो बच्चों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई व तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। घायल तीनों महिलाओं को पीएचसी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो बच्चों की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। बताया जा रहा है कि कुर्था ब्लॉक के बेनीपुर गांव के पास गुरुवार की शाम को यह हादसा हुआ। हादसे मे तीन महिलाएं घायल हुईं हैं और हादसे में मारे गए दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेनीपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार परिवार समेत अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए गांव से स्कॉर्पियो कार में सवार होकर करपी परियारी आजादनगर बाजार के लिए जा रहे थे। कार में मुकेश कुमार का ३ वर्षीय बेटा आर्यन और देवेन्द्र पासवान का 12 वर्षीय बेटा सत्यम के साथ-साथ 35 वर्षीय अनिता कुमारी, 23 वर्षीय मिंता देवी, 22 वर्षीय पूजा कुमारी और अन्य लोग स्कॉर्पियो में सवार हो गए।
कार घर से केवल 100 मीटर दूर बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा पलटी। चीखपुकार की आवाज सुनकार स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। उक्त वाहन से इन लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन उस वक्त तक आर्यन व सत्यम की मौत हो चुकी थी। बेहोशी की अवस्था में पूजा, अनिता व मिंता को कुर्था पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने तीनों महिलाओं को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर कुर्था थाना अध्यक्ष उमाशंकर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पूरी जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस (police) मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS