नदी में नाव पलटने से 2 बच्चों की डूबकर मौत, दो अस्पताल में भर्ती

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (motihari) जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। मोतिहारी जिले के केसरिया थाना इलाके के सारंगपुर गांव के चेवर में नाव पलट (boat capsize) जाने की वजह से चार बच्चे डूब गए (four children drowned)। गांव वालों की मदद से इनमें से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ये दोनों बच्चे फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। वहीं हादसे के दौरान गहरे पानी में डूब जाने की वजह से दो बच्चे की दर्दनाक मौत (Traumatic death of two children due to drowning) हो गई।
बताया जा रहा है कि प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी बच्चों को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन इनमें से दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने दोनों मृत बच्चों की लाशों को नदी से बाहर निकाल लिया है। मामले की सूचना पर केसरिया थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है। जहां पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं हादसे की जानकारी के बाद से पूरे गांव में चीख-पुकार मची हुई है। बताया जा रहा है कि पानी अधिक गहरा होने की वजह से दो बच्चे नदी में डूब गए। जिनकी पहचान भोला सहनी के 15 साल पुत्र रोहन सहनी व विशाल कुमार 17 साल पुत्र कार्तिक गिरी के रूप में की गई है।
आपको बता दें इस बार बिहार में अच्छी मानसूनी बारिश हो रही है। जिससे सभी जलाशयों में काफी ज्यादा पानी भरा हुआ है। सूबे में ज्यादातर नदियों उपनाई हुई हैं। जिसकी वजह से हादसे होने की शंका बरकरार रहती है। इन हालातों के बीच जितना संभव हो सके, लोग जलाशयों और नदियों से दूरी बनाए रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS