बहू और पोतों की लाशों को फेंकने जा रहे थे ससुराल वाले, ऐसे हुआ पूरे खौफनाक मंजर का खुलासा

बहू और पोतों की लाशों को फेंकने जा रहे थे ससुराल वाले, ऐसे हुआ पूरे खौफनाक मंजर का खुलासा
X
बिहार के मोतिहारी से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां पर ससुराल वालों ने बहू समेत दो पोतों को मौत के घाट उतार दिया है। किसी तरह गांव वालों को पूरे मामले की भनक लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तिहेरे हत्याकांड की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (motihari) जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ससुराल वालों ने बहू समेत अपने दो पोतों की हत्या (Murder) कर दी है। किसी तरह गांव वालों को पूरे मामले की जानकारी हो गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त हो गया है। यह खौफनाक वारदात मधुबन थाना इलाके के बहुआरवा भान गांव से सामने आई है। यहां पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि एक बोरे में मां और दो बच्चों का शव पाए गए (dead bodies of mother and two children found) हैं। सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस (Police) बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस के पहुंचने तक घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं एक साथ 3 लाशों के मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को लकर पुलिस गांव के लोगों से भी गहता से पूछताछ कर रही है।

मामले पर गांव निसासी एक शख्स का कहना है कि उनको मृतक महिला के ससुराल वाले रास्ते में बोरा लादकर ले जाते हुए दिखाई दिए थे। अचानक वो ससुराल वालों के पास पहुंचा। साथ ही उन लोगों से बातचीत करने लगा। इस दौरान ससुराल वाले उससे कन्नी काटने लगे और जल्दबाजी में भागने का प्रयास करने लगे। बाद में उन लोगों ने ग्रामीणों से बचने के लिए बोरे को फेंक दिया व तेजी में गांव से फरार हो गए। ग्रामीणों ने जब बोरे को खोला तो उसमें तीन शव दिखाई दिए। इसके तुरंत बाद पूरे गांव में सनसनी व्याप्त हो गई। ग्रमीणों ने मामले की सूचना देकर पुलिस मौके पर बुलाई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल समेत अन्य तरीकों से इस ट्रिपल मर्डर (triple murder) मामले में तफ्तीश करने में जुटी हुई है।

Tags

Next Story