जहरीली शराब का कहर बरकार, अब दो युवकों ने तोड़ा दम, कई लोग छुपकर कर रहे इलाज

जहरीली शराब का कहर बरकार, अब दो युवकों ने  तोड़ा दम, कई लोग छुपकर कर रहे इलाज
X
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बारियारपुर ओपी के बाजी राउत गांव निवासी दो युवकों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है।

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में जहरीली शराब (spurious liquor) लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। सरैया के बाद अब सकरा ब्लॉक के बारियारपुर ओपी के बाजी राउत गांव से जहरीली शराब कांड सामने आया है। बाजी राउत गांव निवासी दो युवकों की मौत (death of two youths) जहरीली शराब पीने के कारण हो गई है। बाजी राउत गांव निवासी एक शख्स का उपचार जारी है। जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वालों में संत कुमार पंडित (36) उर्फ टुनटुन पंडित और अशोक पंडित (38) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अशोक पंडित ने शुक्रवार की देर रात एक स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं अशोक पंडित की पत्नी ने अपने पति की मौत की वजह शराब सेवन बता रही है। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं शनिवार को ससुराल वैशाली स्थित जंदाहा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान संत कुमार की मौत हुई। ससुर की ओर से देसी शराब पीने की वजह से संत कुमार की मौत हो जाने की बात कही गई है। परिवार के लोग संत कुमार का शव लेकर गांव पहुंचे। सूचना मिलने पर डीएसपी ईस्ट ने गांव पहुंचे और संत कुमार के शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी का कहना है कि एक अन्य की भी मौत की सूचना मिली है। मामले को लेकर जांच-पड़ताल जारी है।

थानेदार समेत दो सस्पेंड

सरैया में दो दिनों के भीतर शराब पीने की वजह से छह लोगों की मौत हो चुकी है। एसएसपी ने सरैया थानेदार रविंद्र कुमार यादव और प्रभारी थानेदार मो. कलामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामले को लेकर 3 चौकीदार भी सस्पेंड किए गए हैं।

क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही

जहरीली शराब पीने की वजह से दो युवकों की मौत हो जाने के बाद सकरा के बरियापुर ओपी के बाजी राउत गांव में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दोनों मृतकों के परिवार वालों ने भी शराब पीने को मौत का कारण बताया है।

खुद भी पी शराब और मेरे पति को भी पिलाई: जंदू देवी

अशोक पंडित की पत्नी चंदू देवी का कहना है कि गुरुवार को संत कुमार झोपड़ी बनाने के लिए उनके पति अशोक को बुलाकर लेकर गए था। जहां संत कुमार ने स्वयं भी शराब पी व मेरे पति को भी पिलाई। देर शाम दोनों घर वापस लौटे। रात 8 बजे पति अशोक की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी व पेट दर्द शुरू हो गया। तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहीं शुक्रवार देर रात में उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर संत कुमार की भी रात में ही तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। संत कुमार को भी उल्टी, दस्त और पेट दर्द लगा। ग्रामीणों ने संत कुमार को वैशाली के जंदाहा स्थित उसके ससुराल पहुंचा दिया। फिर ससुर दिनेश्वर पंडित ने संत कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पत्नी मनीषा भी मौके पर पहुंची। ससुर का कहना है कि दामाद संत कुमार का स्वास्थ्य शराब पीने के बाद बिगड़ा था। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व भी एक गांव में 3 युवकों ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद तीनों युवकों की आंख की रौशनी चली गई।

Tags

Next Story