बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को मार डाला, वारदात में राहगीर हुआ गंभीर रूप से घायल

बिहार (Bihar) के आरा (Ara) जिले से डबल मर्डर (double murder) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शनिवार को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया (shot dead two people) है। डबल मर्डर की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप व्याप्त है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात आरा के नगर थाना इलाके स्थित रघुटोला मोहल्ले की बताई गई है। यहां बदमाशों की गोलीबारी में एक राहगीर को भी गोली लगी है। जो गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
वारदात में जान गंवाने वालों में रघु बस्ती वार्ड-34 के रहने वाले 65 वर्षीय जनार्दन राय व रामबाबू यादव का 30 वर्षीय बेटा रमेश यादव शामिल है। इस दौरान मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय राहुल को भी गोली जा लगी। गंभीर रूप से घायल राहुल का उपचार बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। घायल राहुल का कहना है कि वो डीआरसीसी से लौटा। जहां उसने देखा कि मोहल्ले में दो पक्षों में भिड़त हो रही है। अचानक वहां गोलियां चलनी शुरू हो गईं। जान बचाने के लिए राहुल वहां से भागा। पर फिर भी उसके पैर में एक गोली जा लगी।
मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस (Police) तफ्तीश में जुट गई है। वहीं डबल मर्डर के बाद से स्थानीय लोग में आक्रोशित हैं। घटनास्थल पर एसडीपीओ हिमांशु समेत भारी पुलिस बल कैंप कर रहा है। मृतक रमेश के भाई द्वारा मुहल्ले निवासी चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को भी वजह माना जा रहा है।
घर के द्वार पर खड़ा था भाई
वहीं मृतक के भाई कमलेश यादव ने कहा है कि उसका भाई रमेश घर के द्वार पर खड़ा था। जहां छह की संख्या में हथियारबंद बदमाश पहुंचे व रुपये मांगने लगे। नहीं देने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दिया। इस दौरान रमेश यादव को सीने में दोनों ओर गोली लग गई। यहीं जनार्दन राय को भी एक गोली लग गई। तुरंत में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS