बेकाबू रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, दो लोगों की मौत, भीड़ के हत्थे चढ़ा ड्राइवर

बेकाबू रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, दो लोगों की मौत, भीड़ के हत्थे चढ़ा ड्राइवर
X
बिहार के खगड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक बेकाबू रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। सड़क दुर्घटना की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं भीड़ ने ट्रक को पकड़ लिया है।

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) में रविवर को रफ्तार का कहर (Havoc of speed) देखने को मिला। यहां एक बेकाबू रफ्तार ट्रक (truck) ने कई लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Traumatic road accident) में दो लोगों की मौके पर ही मौत (people died on spot) हो गई और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना (road accident) की वजह से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर (truck driver) को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ की पिटाई से घायल हुए ट्रक चालक को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यह भीषण सड़क दुर्घटना रविवार को चौथम थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले पिपरा चौक के पास घटी।

सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों में केशव नगर के रहने वाले रामचन्द्र सदा और पिपरा गांव के रहने वाले विनोद महतो शामिल हैं। वहीं इस हादसे में लुचो महतो व शिवजी महतो सहित दो लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के पास रविवार को एक ट्रक ड्राइवर पिपरा गांव से गिट्टी खाली करके वापस लौट रहा था। इस दौरान तेज गति में आ रहे ट्रक की चपेट में कई लोग आ गए। इस हादसे के बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने ट्रक चालक को रोक लिया। चालक ने घटनास्थल से ट्रक को लेकर भागने का प्रयास भी किया। इस दौरान ट्रक की चपेट में जो भी आया कुचलते हुए ट्रक चालक भागने लगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में करीब छह लोगों के आने की बात बताई जा रही है। इसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ भी लिया और उसकी जमकर धुनाई भी की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों की पकड़ से ट्रक चालक की जान बचाई। इसके बाद पुलिस सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में पिपरा गांव के पास एनएच 107 को जाम कर दिया है। मौके पर चौथम थाने का पुलिस बल तैनात है।

Tags

Next Story