दो पुलिस थानों के पदाधिकारी सस्पेंड, 13 साल के बेटे का शव बोरे में रखकर पैदल चला था मजबूर पिता

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले से बीते दिनों पुलिस की घोर लापरवाही (Police's gross negligence) का मामला सामने आया था। मामला ये था कि कटिहार में तीन मार्च को एक मजबूर पिता अपने 13 साल के बेटे के शव बोरे में रखकर पैदल ही चलकर पुलिस थाने पहुंचा था। उसे बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करना था। पुलिस कर्मी उस शख्स को अपने ही हाल पर मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद इस मामले की एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया। मामले को मीडिया में भी प्रमुखता से उठाया गया। जिस पर अब पुलिस विभाग (Police Department) की ओर से मामले के लिए महकमें के दोषी दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी मिल रही है कि मामले में जांच करने के बाद गोपालपुर थाना (Gopalpur police station) और कुर्सेला थाने (Kursela Police Station) के दो पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड (Two police officers suspended) कर दिया गया है।
कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस सनसनीखेज प्रकरण की जांच की गई। जांचकर्ता पुलिस पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक शख्स द्वारा अपने 13 वर्षीय बेटे के शव बोरे में रखकर पैदल चलकर पोस्टमार्टम क लिए थाना तक पहुंचने का मामला प्रकाश में आया है। हरिओम यादव पिता तेजू यादव भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना स्थित कारारी तीनटंगा गांव निवासी की थाना नवगडिया क्षेत्र में गंगा नदी को पार करते वक्त डूबने से मौत हो गई थी। बीते तीन मार्च को उस बच्चे का शव क्षत विक्षत हालातों में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित खरिया गंगा घाट पर बरामद हुआ। मामले की सूचना पर निकट के थानों गोपालपुर (नवगछिया) और कुर्सेला (कटिहार) की पुलिस पहुंची।
जांच यह बात सामने आई है कि गोपालपुर थाना पदाधिकारी राजदेव रमन और कुर्सेला थाना पदाधिकारी नन्दलाल चौधरी ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में नहीं लिया। इन पुलिस अधिकारियों ने बच्चे के शव को उसके पिता तेजू यादव को ही शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर सदर अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया। जब तेजू यादव को कोई साधन नहीं मिला तो वो प्लास्टिक के बोरे में बेटे के शव रखकर पैदल ही कुर्सेला पुलिस थाने पहुंचा। फिर वो वहां से अस्पताल पहुंचा। मामला संज्ञान में आते ही इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच करवाई।
जांच में इस मामले के लिए गोपालपुर थाना पदाधिकारी राजदेव रमन और कुर्सेला थाना पदाधिकारी नन्दलाल चौधरी को दोषी पाया गया है। जिसके चलते इस दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS