बिहार के इस स्कूल में एक ही बोर्ड पर दो टीचर पढ़ाते दिखे हिंदी और उर्दू, जानिये पूरा मामला

बिहार के इस स्कूल में एक ही बोर्ड पर दो टीचर पढ़ाते दिखे हिंदी और उर्दू, जानिये पूरा मामला
X
बिहार के कटिहार स्थित एक स्कूल में एक ही क्लासरुम और एक ही ब्लैक बोर्ड है। लेकिन ब्लैक बोर्ड पर एक साथ पढ़ाई दो भाषाएं जाती है। दोनों के टीचर भी अलग—अलग है। एक ही समय में हिंदी और उर्दू छात्रों को पढ़ाई जा रही है।

​बिहार के कटिहार (Katihar) स्थित एक स्कूल में एक ही क्लासरुम (Class Room) और एक ही ब्लैक बोर्ड है। लेकिन ब्लैक बोर्ड पर एक साथ पढ़ाई दो भाषाएं जाती है। दोनों के टीचर भी अलग—अलग है। एक ही समय में हिंदी और उर्दू (Hindi-Urdu) छात्रों को पढ़ाई जा रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके अलावा न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो ट्वीट किया है। असिस्टेंट टीचर कुमारी प्रियंका ने एएनआई को बताया कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय को 2017 में आदर्श विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया।


जिसकी वजह से हिंदी और उर्दू दोनों भाषाएं एक ही क्लास में पढ़ाई जा रही है। ANI ने ट्वीट की एक वीडियो में दो टीचर एक साथ दोनों भाषाओं में छात्रों को पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में महिला टीचर छात्रों(Student) को हिंदी पढ़ा रही है। वहीं, पुरुष टीचर को छात्रों को उर्दू सिखाने का जिम्मा दिया हुआ है। एक अन्य टीचर चीखते-चिल्लाते, शोर मचाते हुए छात्रों को अनुशासन सिखा रही हैं।


ब्लैकबोर्ड (Blackboard) के एक आधे हिस्से पर हिंदी तो दूसरे दूसरे हिस्से पर उर्दू पढ़ाई जाती है। एएनआई के मुताबिक, 'हमारे स्कूल में पर्याप्त क्लासरुम नहीं हैं और यही कारण है कि हिंदू और उर्दू के छात्रों को एक कमरे और एक ही ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाते हैं।'

जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय में छात्रों की संख्या कम होने की वजह से दोनों विद्यालय को समाहित किया गया है। एक ही क्लास में एक ही ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया जा रहा है तो यह गलत है।

Tags

Next Story