फूस की झोपड़ी में चल रहे कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दो छात्रों की जिंदा जलने से हुई मौत

फूस की झोपड़ी में चल रहे कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दो छात्रों की जिंदा जलने से हुई मौत
X
बिहार के खगड़िया से एक दर्दनाक आगजनी की खबर सामने आई है। जहां एक फूस की झोपड़ी में चल रहे कोचिंग में अचानक आग लग गई। जिसमें एक गर्ल और एक एक ब्वॉयज स्टूडेंट की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) में सोमवार को एक आगजनी (arson) के चलते एक भीषण हादसा (Terrible accident) हो गया है। जानकारी के अनुसार खगड़िया शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र (Chitragupta Nagar Police Station Area) में फूस की झोपड़ी में एक कोचिंग सेंटर (Pallet Hut Coaching Center) चल रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई। इसी भीषण आग की चपेट में आकर एक लड़की छात्र (A girl student) और एक लड़का छात्र (A boy student) की जिंदा जलकर मौत (Death by burning alive) हो गई है। आगजनी के चलते यह भीषण हादसा सोमवार को खगड़िया शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में घटा। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान कोचिंग सेंटर (Coaching center) में शिक्षक (Teacher) छात्रों की क्लास ले रहे थे। इसी वक्त अचानक फूस की झोपड़ी में चल रहे कोचिंग सेंटर में आग भड़क गई।

कोचिंग सेंटर फूस की झोपड़ी में चल रहा था। इसी फूस के चलते घटनास्थल पर आग काफी तेजी से फैली। जिसके चलते मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी भगदड़ की चपेट में आकर दो छात्र गंभीर रूप से झुलस गए और दोनों ही छात्रों की मौतें हो गईं। मरने वालों में एक गर्ल और एक ब्वॉयज स्टूडेंट शामिल हैं। हादसे में मारी गई लड़की की पहचान लाछो कुमारी (18 वर्ष) और मृतक लड़के की पहचान उत्तम कुमार (25वर्ष) के तौर पर की गई। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पहुंच गई है। जो घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है। दूसरी ओर इस आगजनी के हादसे को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रहे हैं।

Tags

Next Story