यूपी में जबरन कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

सहारनपुर(Saharanpur) में बजरंग दल(Bajrang dal) के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए है कि बेहट थाना एरिया के बेल्का गांव में हिंदूओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। कुछ लोग ग्रामीणों का जबरन ईसाई धर्म में धर्मांतरण करा रहे थे। यहां से पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने बताया कि एरिया में धर्मांतरण की सूचरा मिली थी। कुछ लोग हिंदूओं को ईसाई धर्म कबूल करा रहे है। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को बुलाकर धर्मांतरण (conversion) करवा रहे अनिल और अजय को पुलिस को सौंपा है। बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक ने कहा कि एरिया में ईसाई धर्मांतरण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन दोनों को पुलिस को सुपुर्द करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। पुलिस से धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अनिल व अजय नाम के दो युवकों ने ईसाई धर्म अपनाया था। उन्होंने बताया कि ये दोनों जबरन कुछ ग्रामीणों को भी धर्म परिवर्तन करने के लिए पहुंचे थे। अभी तक जांच में सामने आया है कि ये दोनों ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब रहे थे। दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS