Hijab Row News: UCO बैंक में महिला से हिजाब उतारने के लिए बोला कैशियर, उठते विवाद पर मैनेजर ने दी सफाई, वीडियो में सामने आई Inside Story

Hijab Row News: UCO बैंक में महिला से हिजाब उतारने के लिए बोला कैशियर, उठते विवाद पर मैनेजर ने दी सफाई, वीडियो में सामने आई Inside Story
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय में एक मुस्लिम महिला से यूसीओ बैंक के एक कैशियर ने हिजाब उतारने के लिए कहा था। सोशल मीडिया पर इस खबर से जुड़ा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया।

कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब (Hijab) विवाद का असर कई राज्यों में आहट बनकर आ रहा है। ताजा मामला बिहार (Bihar Hijab) से बताया जा रहा है। जहां एक बैंक में कैशियर ने मुस्लिम महिला से हिजाब उतराने के लिए कहा। इस मामले पर खुद बैंक के मैनेजर ने सफाई भी दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय में एक मुस्लिम महिला से यूसीओ बैंक के एक कैशियर ने हिजाब उतारने के लिए कहा था। सोशल मीडिया पर इस खबर से जुड़ा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया। ऐसा हुआ कि जब महिला बैंक में पैसे लेने के लिए पहुंची तो कैशियर को सिग्नेचर को लेकर थोड़ी गड़बड़ी लगी। जिसकी वजह से कैशियर ने हिजाब उतारकर चेहरा दिखाने के लिए कहा।

मंसूर चौक बेगूसराय से वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, तीन से चार बैंक कर्मचारियों ने उसे हिजाब हटाने के लिए कहा और उसके बाद ही पैसे निकालने के लिए आवेदन किया। लड़की ने इसका कड़ा विरोध किया और अपने माता-पिता को फोन किया। उन्होंने कर्मचारियों को लिखित नोटिस दिखाने को कहा कि बैंक के अंदर हिजाब की अनुमति नहीं है।

वीडियो वायरल होने के बाद यूसीओ बैंक के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि कैशियर को हस्ताक्षर में गलती मिली थी। जिसके कारण उसने महिला से पहचान के लिए अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा। हमें हिजाब से कोई समस्या नहीं है। उधर, यूको बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घटना पर भी बयान जारी किया।

Tags

Next Story