लखनऊ जाकर सीएम योगी से मिले संतोष मांझी, 'हम' यूपी के चुनावी मैदान में उतरने की कर रही तैयारी?

लखनऊ जाकर सीएम योगी से मिले संतोष मांझी, हम यूपी के चुनावी मैदान में उतरने की कर रही तैयारी?
X
यूपी में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बिहार एनडीए सरकार में सहयोगी जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' भी किस्मत आजमा सकती है। इन्हीं संभावनाओं के बीच संतोष सुमन ने कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की।

यूपी (UP) में साल 2022 में विधानसभा के चुनाव (assembly elections) होंगे। जिनकी तैयारियों में सियासी पार्टियां अभी से जुटी हुई नजर आ रही हैं। इनमें से ही बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की एक पार्टी हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा 'हम' (Hindustani Awam Morcha) है। जो वर्तमान में बिहार की एनडीए सरकार में सहयोगी है। उम्मीद हैं कि हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा 'हम' यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मैदान में दो-दो हाथ करती हुई नजर आए। इन कायासों के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 'हम' पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी के बेटे एवं बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन मांझी (Santosh Suman Manjhi) ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में 'हम' पार्टी नेता संतोष मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी की इच्छा है कि उनकी पार्टी का विस्‍तार उत्तर प्रदेश में भी हो। जिससे कि आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी हिस्सा ले सके। संतोष मांझी ने बताया कि इसी सिलसिल में वो उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हुए हैं। वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी का मजबूत नजर आएगी तो इसपर संतोष मांझी ने कहा कि इसका निर्णय तो जनता के हाथ में है। जनता चाहे, जिसे ताज पहनाए। इस दौरान संतोष सुमन ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं। इसलिए हमारी चाहत है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी योगी आदित्यनाथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनें।

वहीं संतोष सुमन मांझी ने बताया कि पार्टी के पुराने व नए कार्यकर्ताओं से बातचीत कर ज्ञात किया जाए कि उत्तर प्रदेश में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' की कितनी संभावनाएं हैं। वहीं संतोष ने कहा कि यदि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूपी में चुनाव लड़ने के लिए कहा व हमें पार्टी में ताकतवर प्रत्याशी नजर आएंगे तो हम निश्चित ही यूपी में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

दूसरी ओर 'हम' राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि यूपी में पार्टी संगठन के कुछ मसलों को लेकर यह सिर्फ औपचारिक भेंट थी। यूपी में आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसलिए यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों में भी पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story