उपेंद्र कुशवाहा बोले- हर स्थिति में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी जदयू, एनडीए को लेकर दिया ये बयान

देश में अगले वर्ष यूपी (UP) समेत 5 राज्यों में एक साथ विधानसभा के चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं। पर आगामी यूपी विधानसभा के चुनावों (UP assembly elections) पर अन्य राज्यों की सियासी पार्टियों की भी निगाहें टिंकी हुई हैं। ऐस इस कारण भी हो रहा है कि हालिया दिनों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की 'आप' पार्टी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। साथ ही अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने घोषणा की है कि यदि सरकार बनी तो प्रदेश वासियों को फ्री बिजली दी जाएगी।
अब इस कड़ी में बिहार की दमदार एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जदयू ने भी आगामी उत्तर प्रदेश के चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वैसे यह घोषणा जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं बिहार एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा (MLC Upendra Kushwaha) द्वारा की गई है।
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड हर स्थिति में यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि जदयू केंद्र सरकार और बिहार (Bihar) की एनडीए सरकार में सहयोगी है। इस कारण पहला प्रयास होगा कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी एनडीए के बैनर तले ही जदयू द्वारा चुनाव लड़ा जाए। यदि ऐसा नहीं हो सका तो भी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू यूपी विस चुनाव लड़ेगी।
जदयू नेता ने कहा कि भाजपा के साथ यूपी चुनावों को लेकर राजनीतिक गठबंधन करना प्राथमिकता तो है, लेकिन भाजपा के साथ बात नहीं बनी तो जदयू अकेले ही या फिर मुफीद राजनीतिक सहयोगी मिलने पर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी है। उपेंद्र कुशवाहा ने कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी के सवाल पर कहा कि पार्टी की रणनीति है कि इतने सीट पर चुनाव लड़कर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा जाए, जिससे जदयू को चुनाव आयोग से मान्यता मिल जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS