उपेंद्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार भी हैं पीएम मैटेरियल, वीडियो देखकर सुने पूरी बात

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के ताजा बयान से बिहार की सियासत (Bihar politics) में हलचल मची हुई है। इनके इस बयान का एक वीडियो वायरल (video viral) भी हो रहा है। जिसमें उपेंद्र कुशवाहा रविवार को कहते हुए नजर आ रहे है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रधानमंत्री पद के मैटेरियल (Prime Minister's Material) हैं। इन दिनों जदयू नेता बिहार (Bihar) में भिन्न-भिन्न जगहों के दौरे पर हैं। इसी दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के प्रधानमंत्री हैं। साथ वह अच्छे कार्य कर रहे हैं। पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा और भी लोग हैं। जो देश के प्रधानमंत्री बनने की सलाहियत रखते हैं। उनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम भी शामिल है।
इसलिए निश्चित तौर पर सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल (nitish kumar prime material) कहा ही जाना चाहिए। आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बात को कौन कहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मैटेरियल नहीं हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जी हां जब तक नरेंद्र मोदी पीएम हैं। उस वक्त तक पीएम नरेंद्र मोदी के पद को चुनौती देने की बात नहीं कर रहा हैं। हम लोग गठबंधन में नरेंद्र मोदी के साथ हैं। पर नीतीश कुमार में पीएम पद के लिए सभी काबलियत हैं। आपको बता दें जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ही ऐसे अकेले नेता नहीं है जिन्होंने यह बात कही हो। इनसे पहले बिहार के पूर्व सीएम एवं अवाम मोर्चा प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी कहा था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं।
#WATCH आज की तारीख में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके अलावा और भी लोग प्रधानमंत्री बनने की सलाहियत रखते हैं, उनमें नीतीश कुमार का नाम भी है तो स्वाभाविक रूप से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल कहा ही जाना चाहिए: उपेंद्र कुशवाहा, JDU pic.twitter.com/6gQQ6s7dGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2021
जातीय जनगणना पर जदयू नेता ने कही ये बात
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय आधारित जनगणना कराने का यह सही समय है। यदि जातीय जनगणना नहीं हुई तो हम 10 वर्ष देरी कर देंगे। वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह संसद में कह चुके हैं कि वो जातीय जनगणना कराएंगे। आवश्यकता है और इस बार देश में माहौल बनाकर जातीय आधारित जनणना कराई जानी चाहिए। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव समेत जिनको भी साथ में आना है वो साथ में जा जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS