जदयू की मीटिंग में पहली बार आरसीपी सिंह का सामना करेंगे उपेंद्र कुशवाहा, जानें पार्टी का लक्ष्य

जदयू प्रदेश अध्यक्ष की ओर से रविवार यानी कि 18 जुलाई को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक (JDU Meeting) बुलाई गई है। यह बैठक कल पटना (Patna) स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पदाधिकारी संगठन की मजबूती और पार्टी की नीतियों को लेकर चर्चा करेंगे। इस मीटिंग की सबसे खास बात ये रहेगी कि इसमें पार्टी संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा किसी भी बैठक में पहली बार जदयू पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएलएसपी का जदूय (JDU) में विलय होने के बाद से लेकर अब तक उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी की बैठक से अलग ही रहे हैं। इस दौरान पटना स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) द्वारा कई बैठकें ली गईं। पर इन बैठकों में उपेंद्र कुशवाहा को नहीं बुलाया गया। लेकिन इस बार होने वाली मीटिंग में आने के लिए पार्टी की ओर से संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को भी बुलावा भेजा गया है। साथ ही बताया गया है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली से ही इस मीटिंग में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अनुसार कल 11 बजे पटना स्थित पार्टी प्रदेश ऑफिस में मीटिंग होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को भी बुलावा दिया गया है। इसमें अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी शिरकत करेंगे। आरसीपी सिंह दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में भाग लेंगे। इसके साथ ही पार्टी अन्य कई नेता भी इस मीटिंग में भाग लेंगे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि कल की मीटिंग में पार्टी की नीतियों व संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की जाएगी। भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी पदाधिकारी आपास में विचार विमर्श करेंगे।
याद रहे जदूय की मीटिंग पूर्व में वर्चुअल तरीके से होने वाली थी। इस लिए पार्टी नेताओं को इसमें वर्चुअल माध्यम से शामिल होने के लिए कहा गया था। लेकिन अब इसमें संशोधन हो गया है। पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों को 15 जुलाई को पत्र जारी किया गया है। जिसमें रविवार को सभी पार्टी पदाधिकारियों को बैठक के लिए पटना स्थिति प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS