नीतीश की पुलिस से पीड़ित परिवार का भरोसा उठा, भावुक वीडियो जारी कर बदमाशों से लगाई गुहार

बिहार की राजधानी पटना से बीते दिनों दो व्यवसायी भाई राकेश और अमित गुप्ता लापता हो गये थे। जिनको गायब हुए आज सातवां दिन हो गया। लेकिन बिहार पुलिस अभी तक उनकी कोई खोज-खबर नहीं लगा सकी है। जिसकी वजह से लापता व्यवसायी भाइयों का परिवार उनकी कुशलता को लेकर बेचैन है। इस बीच पीड़ित परिवार ने बदमाशों के नाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें पीड़ित परिवार के सभी लोग बदमाशों से गुहार लगा रहे हैं कि आप हमारे भाइयों (यानि कि लापता व्यवसायी) राकेश और अमित गुप्ता को उन्हें लौटा दें। इसके बदले पीड़ित परिवार बदमाशों को भरोसा दे रहा है कि वे उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे।
पटना के दो व्यवसायी भाई राकेश और अमित गुप्ता को गायब हुए आज सातवां दिन हो गए। अब तक कोई खबर नहीं। परिवार ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी हालत देखी नहीं जा रही। एक उम्मीद है कहीं ये वीडियो अपहरणकर्ता देख रहे हों तो आपसे निवेदन है उन्हें लौटा दें।@yadavtejashwi @manojkjhadu pic.twitter.com/Ds6jyLnZOR
— Ritu Jaiswal (@activistritu) December 14, 2020
पीड़ित परिवार को इस वीडियो को जारी करने के पीछे एक उम्मीद है कि कहीं ये वीडियो अपहरणकर्ता देख रहे हों। वहीं उन्होंने बदमाशों से निवेदन किया है कि हमारे परिवार के लोगों को उन्हें लौटा दें। अपको बता दें, इस मामले में वैसे तो पीड़ित परिवार ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन आज 6 दिन बीत जाने के बाद पीड़ित परिवार का सीएम नीतीश कुमार की पुलिस से भरोसा उठ गया है। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
आपको बता दें, इस मामले को लेकर बिहार में सियासत भी हो रही है। बीते दिनों पटना में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने कई साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिले थे। जहां उन्होंने हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का वायदा किया था। साथ ही लापता व्यवसाइयों की बरामदगी के लिये सड़कों पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की बातें भी कही गई थी। लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को हर ओर से मायूसी ही हाथ लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS