तमंचे पर नहीं शादी में राइफल और पिस्टल से हो रहा था डिस्को, पुलिस भी रह गई हैरान

शादी, बर्थडे पार्टी व अन्य समारोह में खुशी के मौकों पर तमंचा लहराना और फायरिंग (Firing) करना आम बात होती जा रही हैं। कई बार फायरिंग के दौरान गोली लगने से लोगों की मौत की घटनाएं भी सामने आ चुके है। उसके बाद भी हथियारों के प्रदर्शन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की माने तो पुलिस की तरफ से आरोपियों के खिलाफ नकेल न कसे जाने की वजह से भी इस तरह की घटनाएं सामने आती है। ताजा मामला बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले तुर्की ओपी थाना एरिया का है।
डीजे पर कुछ युवक पिस्टल और राइफल लहराते हुए डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है बारात में डांस के दौरान युवाओं ने जमकर हथियार लहराए। हालांकि, इसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया(Socal media) पर वायरल हो रहा है। पहले 2 युवक पिस्टल लेकर डीजे की धुन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तभी पास में खड़ा तीसरा युवक भी अपनी राइफल निकाल लेता है। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई।
हालांकि, वीडियो सामने आने पर पुलिस(Police) अधिकारी मामले की जांच की बात क रहे हैं, लेकिन खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर लोग कानून को चुनौती दे रहे हैं। तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस वीडियो (Video) के लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS