Video: हिरासत से छूटकर भागा चोर तो पुलिस ने खोद डाला, शहर का पूरा नाला

Video: हिरासत से छूटकर भागा चोर तो पुलिस ने खोद डाला, शहर का पूरा नाला
X
बिहार के अररिया से एक अजब-गजब खबर समाने आई है। यहां पुलिस एक आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। रास्ते में चोर पुलिस पकड़ से छूट कर एक नाले में जा कूदा। इसके बाद जो हुआ, उसको देखकर और सुनकर हर कोई हैरान है। इस मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में चोर-पुलिस की हैरतअंगेज कहानी (Surprising story of thief-police) समाने आई है। इस चोर के अजब-गजब कारनामे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हुआ यूं कि चोरी के आरोप में पकड़े गए एक चोर को बुधवार को पुलिस (Police) कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी। अचानक चोर पुलिस की पकड़ से छूट गया और एक नाले में जाकर कूद गया। फिर क्या था, पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिस ने चोर को खोजने के लिए शहर के तमाम नालों की खुदाई (Drainage) करवानी शुरू कर दी। जब राहगीरों को पता चलता कि चोर की तलाश में नाले की खुदाई (Excavation of drain in search of thief) करवाई जा रही है तो वो अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे। लेकिन ये सब कुछ हकीकत था कि चोर नाले में ही कूदा था।

जानकारी के अनुसार यह शातिर चोर बुधवार को अररिया में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल कर फरार हो गया। पुलिस से बचने के प्रयास में यह चोर सड़क के बीचों-बीच एक नाले में जा कूदा और पुलिस को दिखाई देना बंद हो गया। नाला ज्यादा गहरा था। इसका लाभ लेकर चोर नाले के अंदर ही अंदर करीब 5 घंटों तक लूकाछिपी का खेल खेलता रहा। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस जेसीबी मशीन लेकर शहर के पूरे नाले को खोदने में लग गई। धीरे-धीरे पुलिस ने पूरे अररिया शहर के नाले की खुदाई कर डाली।

अररिया नगर थाना से चोर को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान वो हाथ से हथकड़ी खोल कर फरार हो गया। एक जगह पर वो खुले नाले में कूद गया। जिस पर कुछ स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई थी। इन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दे दी। फिर पुलिस को किस बात का था इंतजार, पुलिस ने आनन-फानन में नाले की ही खुदाई करवानी शुरू कर दी। पुलिस नाले में पैर के ताजा निशान के पाए जाने के आधार पर खुदाई की। नगर थाना के पास से सप्ताहभर पहले हुई बाइक चोरी के मामले में खरैयाबस्ती निवासी शहंशाह को गिरफ्तार किया था। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। जो फरार हो गया। नाले में छिपे हुए शाति चोर और पुलिस की जेसीबी मशीन से चल रही खुदाई का ड्रामा दिनभर चलता रहा।

आपको बता दें पूरे दिन चले इस खेल में शहर के एक किलोमीटर रेडियस तक सभी नालों को पुलिस ने खोद दिया है। इसके बाद पुलिस की पकड़ में चोर आ सका। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार सफलता मिली व चोर को पकड़ ही लिया गया है। वैसे पुलिस की ओर साफ नहीं किया गया है कि चोर को नाले से पकड़ा गया है या किसी ओर से जगह से दबोचा गया है।

Tags

Next Story