Video Viral : यास चक्रवाती तूफान की बारिश में तैरने लगा डीएमसीएच, हर वार्ड में भर्ती मरीज परेशान

उत्तर बिहार (Bihar) के मुख्य सरकारी अस्पतालों में शामिल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Darbhanga Medical College & Hospital) हालिया दिनों में अक्सर चर्चा में रह रहा है। पूर्व में डीएमसीएच में कोरोना मरीजों के इलाज, परिसर में फैली गंदगी और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठे थे। इन सवालों के बाद सरकार व प्रशासन की ओर से तमाम तरह के दावे किए गए थे। लेकिन डीएमसीएच में अव्यवस्थाएं (Disorders in DMCH) खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला यास चक्रवाती तूफान (Yas Cyclone) की वजह से दरभंगा समेत बिहार के कई जिलों में हो रही बारिश (Rain) का है। तूफान की वजह से हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर डीएमसीएच की बदहाली (plight of DMCH) को सभी के सामने लाकर रख दिया है।
#WATCH बिहार: भारी बारिश होने से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/RvUtcS9mDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2021
वायरल वीडियो (viral video) में दिख रहा है 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से डीएमसीएस कैंपस में जगह-जगह जलजमाव (Water logging at DMCS Campus) हो गया है। डीएमसीएस के वार्डों में भी पानी घुस गया है। जिससे मरीजों व उनके परिजनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीएमसीएच परिसर में जहां घुटनेभर तक पानी जमा है। वहां जलजमाव से मरीजों को कितनी परेशान हो रही है? बीती रात से लगातार हो रही वर्षा ने इस अस्पताल के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाले दावों की पोल खोलकर रख दी है।
बारिश ने दरभंगा शहर की सूरत बदल कर रख दी है। डीएमसीएच के प्रत्येक वार्ड पानी भरा हुआ है। दरभंगा शहर में लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। डीएमसीएच (DMCH) की इमरजेंसी हो या मेडिसिन या फिर शिशु विभाग, चारों ओर केवल पानी ही पानी नजर आ है। सबसे ज्यादा दिक्कत इमरजेंसी में है जहां दवा लाने के लिए भी लोगों को घुटने भर पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS