Video Viral: डीजीपी एसके सिंघल ने उलटा सीएम नीतीश कुमार पर कर डाला पलटवार, पढ़ें पूरी खबर

बिहार सरकार और राज्य पुलिस के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। इसके अलावा बिहार में सीएम नीतीश कुमार का इकवाल खत्म हो गया है, विपक्षियों के इस दावे को उस समय और बल मिल जाता है। जब बिहार के डीजीपी एसके सिंघल शनिवार को उलटे नीतीश कुमार के निर्देशों पर सवाल उठा देते हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में डीजीपी एसके सिंघल बिहार में लगातार बढ़ रहे क्राइम के आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुये नजर आ रहे हैं। साथ वो कह रहे हैं कि बिहार में बड़े-बड़े लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि बिहार में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही हैं। डीजीपी ने कहा कि पर डाटा पर कोई विचार नहीं कर रहा है। इसलिये वे आपको इसके संबंध में डाटा दे रहे हैं। वहीं इस पर बात करते हुये उन्होंने कहा कि 2019 में बिहार में अपराध अधिक था। जिस पर कोई बात नहीं करता है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस की कमी होगी तो वे स्वीकार करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसी असत्य बात को बार-बार रिपीट करके सत्य नहीं बनाया जा सकता है।
कल नीतीश ने DGP को फटकार लगाई, आज DGP ने नीतीश के करीबी गुप्तेश्वर पांडेय के कार्यकाल पर सवाल उठा दिए।👇 pic.twitter.com/6WIyE2c5ow
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 16, 2021
आपको बता दें, एसके सिंघल से पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय थे। जो वीआरएस लेने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदूय में शामिल हो गये हैं। जिनके कार्यकाल में वर्तमान डीजीपी एसके सिंघल ज्यादा क्राइम होने के दावे किये हैं।
जानकारी के अनुसार कल डीजीपी एसके सिंघल को फोन कर फटकार लगाई थी। सीएम ने कहा था कि पता लगा है कि आप फोन रिसीव नहीं करते हैं। सीएम ने डीजीपी से कहा कि आपको के पास कोई जानकारी है तो मीडिया कर्मियों से साझा करिये। आप मीडिया कर्मियों का फोन क्यों नहीं रिसीव करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS