Video Viral: अस्पताल से शव को बाइक से लेकर गए परिजन, खुली सरकारी दावों की पोल

बिहार (Bihar) के सासाराम जिले (Sasaram district) से एक दिल दहला देने वाली वीडियो (Video) सामने आई है। वायरल वीडियो (viral video) ने बिहार की व्यवस्थाओं की भी पोल खोलकर रख दी है। मामला ये है कि सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) में इलाज के लिए लेकर आये बुजुर्ग की व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन ने शव को लेकर जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) तक उपलब्ध नहीं कराई। आखिरकार बाद में परिवार वाले को उनके शव (Dead body) को बाइक (Bike) पर सवार करके ले जाना पड़ा।
बिहार के सासाराम में शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला तो बाइक पर ही बुर्जुग का शव लादकर ले गए परिजन।
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 23, 2021
परिजनों की ये चीख पुकार सुनकर भी क्या सरकारों को शर्म नहीं आती?pic.twitter.com/eETWG9gWFa
जानकारी के अनुसार सासाराम एक 70 वर्षीय वृद्ध की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसके बाद परिवार वाले उनको आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल के लेकर पहुंचे। लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट तक पहुंचते-पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस की मांग उठाई। पर अस्पताल की ओर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई।
एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिवार वाले बीमार बुजुर्ग को बीच में जिस बाइक पर बैठा कर लाए थे। उसी दो पहिया वाहन पर बीच में बैठाकर ही शव को वापस ले गये। वृद्ध की मौत किस बीमारी की वजह से हुई। यह पता नहीं चल सका है। लेकिन जिस तरह से एक मृतक के शव को बाइक पर ले जाया गया। यह देखकर मानवता शर्मसार हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले झाड़ा पलड़ा
अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। सासाराम सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कन्हाई लाल ने कहा कि ऐसे किसी भी मरीज को कहीं भर्ती या फिर इलाज नहीं किया गया है। बता दें कि परिवार वाले बीमार बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर अस्पताल तो पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर जैसे ही बुजुर्ग को बाइक से उतारा गया। तब तक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में जिस मोटरसाइकिल से परिजन बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उसी बाइक से एक बार फिर वो शव को वापस लेकर चले गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS