Video Viral: दोनों हाथों में पिस्टल थामकर बार गर्ल ने जमकर किया अश्लील डांस, देखने वाले हुए हैरान

Video Viral: दोनों हाथों में पिस्टल थामकर बार गर्ल ने जमकर किया अश्लील डांस, देखने वाले हुए हैरान
X
बिहार के वैशाली जिले में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बार बाला दोनों हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी अश्लील गाने पर ठुमके लगाती दिख रही है।

बिहार (Bihar) में आए दिन कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) की धज्जियां उड़ने की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला बिहार में वैशाली (Vaishali) जिले से सामने आया है। यहां पर एक गांव में जन्मदिन पार्टी के मौके पर ऑर्केस्‍ट्रा का आयोजन किया गया। जहां पर बार गर्ल डांसर्स (girl dancers) ने भोजपुरी गानों (bhojpuri songs) पर ना सिर्फ अश्लील डांस (obscene Dance) किया। बल्कि एक गर्ल डांसर ने तो अपने दोनों हाथों में थाम ली दो-दो पिस्टल, फिर किया जमकर फूहड़ डांस। इस पूरे माममे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हो गया है। यह वीडियो सदर अनुमंडल के बिदुपुर गांव का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो 12 जुलाई का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर दो युवतियां डांस कर रही हैं। उनमें से एक युवती के हाथों में दो पिस्टल (pistol) नजर आ रही हैं। साथ ही ये दोनों युवती भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस भी कर रही हैं। यह भी नजर आ रहा है कि डांस करते-करते ही गर्ल डांसर दोनों पिस्टल को मंच से नीचे खड़े एक व्यक्ति को थमा देती है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पिस्टल नकली हैं या असली। दूरी ओर प्रशासन को इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं है।

इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर उड़ी धज्जियां

वायरल वाडियो स्पष्ट नजर आ रहा है कि महिला डांसर्स भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। वहीं वहां पर मौजूद लोग सीटियां बजा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां भी जमकर उड़ती हुई नजर आ रही हैं। बिहार सरकार की रोक के बावजूद इस कार्यक्रम में एक बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा इन लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था।

Tags

Next Story