महिलाओं को रुपये बांटते हुए तेजस्वी का Video Viral, जदयू बोली- जमीन लेने के बाद गरीबों का उड़ाते हो मखौल

राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जुड़ी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो रही है। जिसमें राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव गाड़ी में बैठे हुए हैं और गरीब महिलाओं के बीच 500-500 रुपये के नोट बांट रहे (distributing money among women) हैं। वहीं तेजस्वी यादव से संबंधित इस वीडियो को जदयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) की ओर से ट्विटर पर शेयर कर उनके खिलाफ तंज कसा गया है। वायरल वीडियो के बारे में नीरज कुमार का कहना है कि गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज (Gopalganj) में एक जनसभा को संबोधित की थी। वहीं जब तेजस्वी वापस लौट रहे थे तो राजद नेता ने महिलाओं के बीच रुपये बांटे। इस पर जदूय नेता नीरीज कुमार ने तंज कसा कि जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ।
कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 10, 2021
कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है
घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया,
अमीरी-गरीबी का फ़र्क़ बताया
कोई पीछे से लालू का लाल है बताता
भूत के वर्तमान का हाल दिखाता
जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ
आर्थिक लुटेरे होने का दाग़ मिटाओ pic.twitter.com/lUgV3Hxl11
नीरज कुमार ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं। कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है। घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया। कोई पीछे से लालू का लाल है बताता, भूत के वर्तमान का हाल दिखाता। जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ, आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ।
नीरज कुमार ने वीडियो को लेकर किए गए अन्य ट्वीट में कहा है कि पीछे से कोई कहता है, कि ये लाल उन्हीं का है.... जिन्होंने लिखवा ली थी उनकी जमीन। बदले उसके चंद नोट के टुकड़े, आंचल में सबके डाल आया था...। लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया... वोट को नोट क्यों दिखलाया। इंसानों की मज़बूरी का कुछ तो लिहाज कर लो...शर्म करलो बबुआ।
जदयू ने कही ये बात
तेजस्वी यादव का रुपये बांटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान तेजस्वी यादव महिलाओं से कहते हैं कि वह लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव हैं। इसको लेकर जदयू की ओर से कहा गया है कि तेजस्वी यादव की अपनी कोई पहचान नहीं है। वह अनुकंपा पर नेता बने हुए हैं। नीरज कुमार ने वीडियो जारी कर यह भी लिखा कि तेजस्वी यादव आप की अपनी पहचान नहीं है। आप अनुकंपा पर नेता तो बनने में सफल हो गए। लेकिन जब भी आप पिता के नाम से ही जाने जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आपने जो गोपालगंज में 'नौकरी लो और बदले में जमीन दो' किया है। जब ही आपने गरीबों के बीच रुपये क्यों नहीं बांटे? कहा कि आपके पास तो बहुत जमीन है, इन लोगों को उसे ही मुहैया करा देते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS