Video Viral : चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार ने तीन बच्चों को बांधकर बेरहमी से पीटा, मां ने यहां पहुंचकर लगाई गुहार

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के उजियारपुर थाना (Ujiarpur Police Station) क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा ही दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Painful video viral in social media) हो रहा है। इस वायरल वीडियो (viral video) में उजियारपुर थाना इलाके का एक किराना दुकानदार (Shopkeeper) ने तीन नाबालिग बच्चों (Three minor children) के खिलाफ चोरी का झूठा आरोप (False charge of theft) लगाकर उनकी बेरहमी से पिटाई (Brutally beating) करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस ने एक पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर उस बेरहम दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना का मामला हैं रूपम किराना जेनरल स्टोर लोहागीर का वीडियो है मात्र 200 रुपया चोरी के जुर्म में एक नादान बच्चे को कमरे में बंद करके बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया @ZeeBiharNews @NitishKumar @TejuBhaiya @UpendraKushJDU @News18Bihar @aajtak @ABPNews pic.twitter.com/DzvD8r6cUM
— Sujeet Yadav$mamta rani (@SujeetY98275912) March 15, 2021
वीडियो में दुकानदार मासूम बच्चों को निर्दयी तरीके से बेल्ट से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसको देखकर हर कोई सहम उठेगा। यह वायरल वीडियो उजियारपुर थाना क्षेत्र स्थित लोहागीर पंचायत है। जहां रंजीत कुमार नाम का दुकानदार तीन बच्चों के हाथ और पैर बांध कर रखे हुए है। साथ यह दुकानदान इन तीनों बच्चों के खिलाफ अपनी दुकान से 40 हजार रुपये की चोरी कर लेने का आरोप लगा रहा है। इसी आरोप के चलते ये शख्स तीनों बच्चों को बेल्ट से बेरहमी से पीट रहा है। इसी जगह पर उक्त व्यक्ति की किराना की दुकान बताई जा रही है। जहां से उक्त दुकानदार ने इन तीनों बच्चों पर रुपये चुराने का आरोप लगाया है।
वहीं वायरल वीडियो में दोनों बच्चे स्पष्ट रूप से कराहते और दर्द से बिलखते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही दोनों भयभीत बच्चे अपनी गलती भी मानते हुए उस दुकानदार से माफी मांग रहे हैं। लेकिन इस सबके बावजूद दुकानदार रंजीत कुमार का दिल नहीं पसीज रहा है। साथ वो क्रूरतापूर्ण तरीके से दोनों मासूम बच्चों को पीटे ही जा रहा है।
पीड़ित एक बच्चे की मां ने इस बेरहम दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। जिसमें मां ने कहा कि उसने अपने 10 वर्षीय बेटे को दो हजार रुपये देकर दुकान पर चावल खरीदने के लिए भेजा था। मेरे बेटे के साथ उसके दो दोस्त भी दुकान पर चले गए। जहां दुकानदार ने उन तीनों बच्चों पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर बंधक बना लिया। साथ दुकानदार द्वारा बांधक बने इन तीनों बच्चों को बुरी तरह पीटा भी गया। पिटाई के दौरान तीनों बच्चे दुकानदार से छोड़ देने की मिन्नतें मांग रहे थे।
इस मामले पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस मामले में दुकनदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है। बच्चे की मां ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि दुकानदार रंजन कुमार सिंह उनके बेटे से दो हजार रुपये और साइकिल भी छीन ली है। जिसपर सवार होकर तीनों बच्चे दुकान से चावल खरीदने के लिए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS