घटिया निर्माण पर ग्रामीण हुए नाराज तो ठेकेदार बोला- तुम कुछ नहीं कर सकते, हमारी जेब में है सरकार

घटिया निर्माण पर ग्रामीण हुए नाराज तो ठेकेदार बोला- तुम कुछ नहीं कर सकते, हमारी जेब में है सरकार
X
बिहार के नवादा जिले में एक ठेकेदार द्वारा चोरी सीनाजोरी किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुल में घटिया निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर की। इसपर ठेकेदार ने लोगों को यह कहकर चलता कर दिया कि तुम कुछ नहीं कर सकते हो, सरकार हमारी जेब में रहती है।

बिहार (Bihar) के सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार (Corruption in construction), कमीशनखोरी (Commissioning) इस कदर हावी है कि इसका ताजा उदाहरण नवादा (Nawada) जिले से सामने आया है। यहां पर ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे पुल के निर्माण पूरा होने से पहले ही उसमें दरारें पड़नी शुरू हो गई है। जिसपर यहां के स्थानीय लोगों (Local people) ने विरोध जताते कार्य रोकने एवं बेहतर ढ़ंग से निर्माण करने की बात कही। पर ग्रामीणों के इस विरोध का ठेकेदार पर कोई असर नहीं पड़ा। ठेकेदार (Contractor) ने उल्टा ग्रामीणों को डांटा और कहा कि वो इस मामले की जिससे चाहे शिकायत कर सकते हैं। इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता। वहीं ठेकेदार ने ये भी कहा कि हम विधायक, मंत्री और सरकार (Government) तक को हम अपनी जेब में रखकर घूमते हैं।

नवादा जिले के नारदीगंज पथ पर जैसिन बीघा गांव से यह पूरा मामला जुड़ा हुआ है। जैसिन बीघा गांव के विभिन्न निवासियों ने बताया कि यहां पर पुल का निर्माण हो रहा है। पर पूरी तरह घटिया निर्माण कार्य (Substandard construction) हो रहा है। हल्की बारिश के बाद ही चारों ओर इस निर्माण कार्य में दरार देखने के लिए मिल रही हैं। हमने जब यहां पर ठेकेदार और मुंशी इसको लेकर बता की तो तो उन्होंने कहा कि जो निर्माण हो रहा है। होने दीजिए नहीं तो हम कुछ भी करा सकते हैं।

यहां के निवासियो ने मीडिया के माध्यम से शिकायत की है कि इस पुल का निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेंद्र प्रसाद द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार के मुंशी के ने कहा कि विधायक मंत्री सब लोग हमारी पॉकेट में हैं। कुछ नहीं हो सकता। हम लोगों का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है।

जानकारी के अनुसार 5 दिन पहले ही पुल के एक भाग का निर्माण कार्य किया गया था। पर उसमें घटिया निर्माण सामग्री लगी होने की वजह से हल्की बारिश से ही चारों तरफ दरार आ गईं। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि वरीय अधिकारी की ओर से इस तरह के ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Tags

Next Story