डायन कहकर नाबालिग समेत 3 महिलाओं को ग्रामीणों ने रात भर पीटा, जबरन पिलाई ये गंदी चीज

बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) जिले से मानवता को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है। यहां पर नाबालिग लड़की (Minor girl) समेत तीन महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कस्बा थाना (Kasba Thana) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, पूर्णिया जिले के कस्बा थाना के मोहिनी आदिवासी टोला में डायन (Dayan) होने का आरोप लगाकर दो महिला और एक नाबालिग लड़की को कई लोगों द्वारा रातभर बंधक बनाकर पीटा (beaten up hostage) गया। जब आरोपियों को इतने से भी मन नहीं भरा तो इन्होंने नाबालिग समेत तीनों बंधक महिलाओं (women) को मैला घोलकर भी पिला दिया। इस मामले को लेकर पीड़ितों की ओर से कस्बा थाना में लिखित शिकायत दी गई है।
शिकायत के अनुसार, पीड़ितों के फुफेरे भाई की नवविवाहिता पत्नी बीमार थी। वे लोग उसकी महिला को देखने के लिए उनके घर आए हुए थे। इस दौरान बीमार महिला और उनके परिजनों ने उन लोगों पर डायन होने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इन्हीं लोगों ने जादू टोना करके महिला को बीमार कर दिया है।
शिकायत के अनुसार इसके तुरंत बाद करीब 10 से 12 लोगों ने मिलकर तीनों को अपने घर में बंधक बना लिया और रात भर तीनों की पिटाई की। इसके बाद सुबह में नाबालिग बच्ची सहित तीनों महिलाओं को मैला घोलकर जबरन पिला दिया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। सोमवार को पीड़ितों ने पूर्णिया जिले के कस्बा थाना में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद कस्बा थाना पुलिस गांव पहुंची और इस मामले के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कस्बा थाना प्रभारी चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि इस मामले के संबंध में डायन बिसाही एक्ट समेत कई धाराओं में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में अब तक दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद से अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दूसरी ओर आरोपियों का कहना है कि पीड़ित तीनों महिलाओं ने ही जादू टोना करके उनकी बहू को बीमार किया है। जिस वजह से लोगों ने पकड़ कर उसके साथ मारपीट को अंजाम दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS