प्रेमी के साथ भाग रही विवाहिता को ग्रामीणों ने पकड़ा, महिला को पेड़ से बांधकर सभी ने किया ये गंदा काम

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के बिथान थाना क्षेत्र स्थित सोहमा गांव से मानवता को शर्मसार (Shaming humanity) कर देने का मामला सामने आया है। सोहमा गांव में कुछ लोगों ने एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी (Mistreatment with lover couple) की, इस पूरे मामले एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वैसे इस मामले की सत्यता की पुष्टि हरिभूमि नहीं करता है। वायरल वीडियो में ग्रामीण एक महिला को पकड़ हुए व युवक के बाल काटते (Cut hair) हुए नजर आ रहे हैं। उस वक्त कुछ महिलाएं व पुरुष तमाशबीन के बने हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो सोहमा गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि सोहमा गांव निवासी एक शादीशुदा महिला (Married woman) अपने प्रेमी (Lover) युवक के साथ घर से भाग रही थी। जिनको ग्रामीणों (villagers) ने पकड़ लिया था। जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला बुधवार की सुबह में अपने प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर घर से भाग निकली। इस बात की भनक परिजनों को लग गई। इसके तुरंत बाद परिजनों ने महिला और उसके प्रेमी को तलाश करनी शुरू कर दी। इसी कड़ी में जगमोहरा पेट्रोल पंप के निकट महिला और प्रेमी युवक पकड़ा गया। फिर ग्रामीण दोनों को सोहमा गांव लेकर आए और एक पेड़ से बांध दिए। जहां पर ग्रामीणों ने युवक के बाल काटकर चूना लगाया।
इस पूरे मामले के बारे में गांव के कुछ सामाजिक लोगों को भी पता चल गया। जिसपर वो मौके पर पहुंचे और वहां से महिला उसके प्रेमी को लेकर वो गांव की सरपंच सुनीता देवी के घर लेकर पहुंचे। दोनों के परिजनों को भी इस वाक्ये की जानकारी दे दी गई। जानकारी के अनुसार युवती की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। इससे पहले भी लड़की और उसके प्रेमी को लेकर गांव में पंचायत हुई थी। पूर्व पंचायत में लड़के को लड़की से दूर रहने की हिदायत दी गई थी। खबर लिख जाने तक महिला और युवक सरपंच के घर पर ही रुके हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS