युवा प्रेमी के साथ पकड़ी गई चार बच्चों की मां तो ग्रामीणों ने मंदिर में ले जाकर उठाया हैरानी भरा कदम

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पटना से सटे धनरुआ के बडीहा गांव से मामला सामने आया है। यहां पर सरपंच की मौजूदगी में गांव की 42 वर्षीय अधेड़ महिला एवं चार बच्चों की मां की 22 वर्षीय उसके प्रेमी के साथ गांव स्थित दुर्गा मंदिर में ग्रामीणों द्वारा जबरन शादी (forced marriage) कर दी गई। इसके तुरंत बाद ग्रामीणों (villagers) ने महिला (Women) को उसके प्रेमी (Lover) के साथ गांव से निकाल दिया। साथ ही उन्होंने एक बार फिर से इस गांव में लौटकर नहीं आने की धमकी भी दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सब सरपंच के समक्ष होता रहा, पर उसने मामले की जानकारी पुलिस (Police) को नहीं दी। वैसे अभी तक पुलिस को इस मामले के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उक्त घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी उस महिला का पति काफी लंबे समय से एक गंभीर रोग से ग्रस्त है। वहीं महिला का धनरुआ थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी एक युवक से पिछले छह महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों को इस मामले की पहले से जानकारी थी, लेकिन वो सिर्फ मौका तलाश रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर युवा प्रेमी महिला के घर जा पहुंचा। तभी कुछ गांव वालों ने महिला के घर का गेट बाहर से बंद कर दिया। कुछ समय गुजरने के बाद वहां पर ग्रामीण की काफी भीड़ जुट गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को उस घर से जबरन बाहर निकाला। पहले तो ग्रामीणों ने उन दोनों को जमकर पीटा। बाद में ग्रामीण दोनों को गांव स्थित दुर्गा मंदिर लेकर पहुंचे। मंदिर में ग्रामीणों ने उन दोनों के बीच जबरन शादी करा दी। मामले की जानकारी मिलने पर युवक के परिवार वाले वहां पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से युवक को छोड़ देने की काफी मिन्नतें कीं। लेकिन ग्रामीणों ने पर इस गुहार का कोई असर नहीं हुआ।
मामले पर सरपंच अजय ने कहा कि महिला अपनी मरजी से युवक के साथ शादी करने के लिए तैयार थी। इस पर दोनों की रजामंदी के बाद यह शादी हुई। उन्होंने बताया कि दोनों को मंगलवार की शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में देखा गया था। उसके बाद से महिला और उसके प्रेमी के बारे में कोई पता नहीं चल सका है।
मामले पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि उक्त मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। ना ही इस बारे में सरपंच ने किसी तरह की सूचना दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस पर उचित कारवाई करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS