आधी रात को गर्लफ्रेंड के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था शख्स, पकड़ने जाने पर मिली रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा

बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) में प्रेम प्रसंग (love affairs) के चलते एक प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटे जाने का मामला (Case of lover being beaten up with a pillar) सामने आया है। यहां एक प्रेमी (Lover) देर रात में अपनी प्रेमिका (girlfriend) से मिलने के लिए पहुंचा। ग्रामीणों को इस बात की किसी तरह भनक लग गई। फिर क्या था, ग्रामीणों ने तुरंत उस आशिक को अपनी पकड़ में ले लिया। साथ ही उन्होंने प्रेमी को एक बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद इस प्रेमी की गांव के लोगों ने जमकर पिटाई भी लगाई। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी लग गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और युवक को थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस प्रेमी युवक से पूछताछ कर रही है। प्रेम प्रसंग के चलते यह पूरी घटना मुंगेर जिले के तारापुर ब्लॉक (Tarapur Block) स्थित असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर गांव (Sadpur village of Asarganj police station area) से सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेमी युवक का नाम बलविंदर सिंह (Balwinder Singh) है और असरगंज थाना इलाके के कामरान गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक बलविंदर सिंह का असरगंज थाना क्षेत्र के ही गांव सादपुर निवासी एक युवती (A girl resident of village Sadpur) से प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा था। इस बीच सोमवार की देर रात को प्रेमी बलविंदर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सादपुर गांव स्थित उसके घर जा रहा था। इस दौरान प्रेमी युवक को सादपुर गांव के लोगों ने बंधक बना लिया। फिर प्रेमी को युवती के गांव वालों ने एक बिजली के खंभे से बांध दिया। उसके बाद इन ग्रामीणों ने प्रेमी युवक की जमकर पिटाई भी लगाई। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पर असरगंज थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी कमल किशोर कौशल मय पुलिस बल के साथ सादपुर गांव पहुंचे। जहां प्रेमिका के गांव प्रेमी बंधक बना हुआ था। तुरंत पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवाया और उसे हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस युवक को थाने लेकर गांव से लौट आई। पुलिस जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग को लेकर हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS