खेत की जुताई के दौरान जमीन से निकलने लगे नोट, करोड़ों रुपये लूट कर लोग हुए फरार

पटना (Patna) के सिगोड़ी थाना एरिया के पसौढ़ा गांव में एक खेत से 500 और 1000 के पुरारने नोट निकलने लगे। किसान उस दौरान खेत की जुताई कर रहा था। बताया गया है कि जमीन से करोड़ों के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बरामद हुए। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ नोटों को बंटोरने में जुट गए। मौके पर मची नोटों को लुटने के बाद लोग फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। उस दौरान खेत से बोरा निकलने लगे। जब उन्होंने देखा तो बोरों में पुराने नोट भरे हुए थे। जिसकी सूचना मिलने पर लोगों को भीड़ भी मौके पर जुट गई। बता दें कि, हल में फंसकर 500 और 1000 के पुराने नोट खेत के आस—पास पहुंच गए। जिसे भी खेतों से नोट मिलने की जानकारी हुई, वह भी पहुंच गया। खेत में लोगों के जितने नोट हाथ लगे वो उतने ही समेटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बताया गया है कि पुलिस (Police) के पहुंचने तक ग्रामीण सारे नोटों को लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में नोट खेत में कैसे पहुंचे। साथ ही पुलिस ने खेत मालिक से भी पूछताछ की है। करोड़ों रुपये खेत से मिलने के बाद पुलिस भी सख्ते में है। उधर, पुलिस अब पुराने नोटों को बरामद करने में भी जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS