VIP के बाद मांझी की पार्टी ने 'मिशन यूपी' पर जमाई आंखें, संतोष सुमन आज करेंगे सीएम योगी से मुलाकात

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की वीआईपी (VIP) पार्टी के बाद अब बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) भी एक्टिव नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी के बेटे एवं बिहार सरकार (Bihar Government) में लघु जल संसाधन और अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री संतोष सुमन इन दिनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं। लखनऊ में कल पार्टी के प्रधान महासचिव होने की हैसियत से संतोष सुमन (Santosh Suman) ने पार्टी के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ मीटिंग की।
बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने जानकारी दी है कि बिहार, झारखंड, बंगाल और त्रिपुरा के बाद अब उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने यूपी में भी अपना कार्य शुरू करेगी। संतोष सुमन का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आम जनता से संबंधित ऐसे कई ऐसे मसले हैं, जिनको उनकी पार्टी जोर-शोर से उठाएगी। नीतीश के कैबिनेट मंत्री संतोष सुमन अपने उत्तर प्रदेश दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करना चाहते हैं। रविवार को ही संतोष सुमन की यूपी सीएम योगी से मुलाकात की योजना थी। पर पार्टी की ओर से कहा गया है कि संतोष सुमन की सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होने की उम्मीद है।
संतोष सुमन शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे हुए हैं। वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में उतर सकती है। वैसे संतोष मांझी के उत्तर प्रदशे दौरे को पार्टी की ओर से सियासी एजेंडे से भिन्न बताया गया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि यूपी में पार्टी के संगठन विस्तार के साथ संतोष सुमन स्थानीय मसलों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की इच्छा रखते हैं।
दानिश रिजवान का कहना है कि संतोष सुमन पूर्व में भी बंगाल में पार्टी संगठन के विस्तार के साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए बंगाल के स्थानीय मुद्दे उठाए थे। अब इस बात का इंतजार है कि संतोष मांझी की सीएम योगी से मुलाकात के बाद क्या कुछ तस्वीर निकलकर सामने आती है। जैसे जीतन राम मांझी के सहयोगी मुकेश साहनी की वीआईपी ने यूपी में अपनी सियासी महत्वाकांक्षा दिखाई है। इन स्थिति में जीतन राम माझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) भी यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनवावी मैदान में उतरती हुई नजर आए तो इसमें चौंकाने वाली कोई बात नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS