Viral Video : अररिया में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को कंधे पर बैठाकर पहुंचाया जाता है अस्पताल

Viral Video : अररिया में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को कंधे पर बैठाकर पहुंचाया जाता है अस्पताल
X
Viral Video : बिहार के अररिया जिले से सामने आई एक वायरल वीडियो ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में कुछ ग्रामीण एक उबड़-खाबड़ रास्ते पर एक बैलगाड़ी को खींचते हुए दिख रहे हैं।

Viral Video : बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय (Mangal Pandey) समेत पूरी सरकार आए दिन सूबे में स्वास्थ्य समेत हर तरह की सुविधाओं के बेहतर होने दावे करते हैं। नीतीश कुमार अपने शासनकाल में पूरे बिहार में सुशासन होने के दावे करते हैं। बिहार सरकार की ओर से हर गांव एवं टोला के लिए रास्ते तैयार करवाने के दावे भी किए जाते हैं। वहीं अररिया (Araria) जिले से सामने आई एक वीडियो ने बिहार के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष के विकास पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से एक दूसरे को शेयर की जारी है। काफी लोग इस वीडियो पर ट्विटर के माध्यम से बिहार के विकास पर सवाल उठाती हुई टिप्पणियां भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो (viral video) को अररिया जिला अन्तर्गत किस्मत खवासपुर के पुरैनी गांव (Purani Village) की होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग पुरैनी गांव में एक उबड़-खाबड़ रास्ते के ऊपर से एक भार से लदी हुई बैल गाड़ी को खींचते हुए नजर आ रहे हैं। रास्ते पर उस जगह पर पुलिया दबी हुईं नजर आ रही हैं। जिसके ऊपर से वो लोग इस बैलगाड़ी को बिना बैल के पार करने के लिए काफी कठिन प्रयास करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन इनके प्रयास बार-बार असफल हो रहे हैं।

मामले पर सीएम नीतीश कुमार से संज्ञान लेने का किया गया निवेदन

ट्विटर पर इस वीडियो को सुमन झा चनका पूर्णिया बिहार नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसकी ओर से लिखा गया है कि ये नक्शा में भारत से बाहर का नहीं है। बल्कि बिहार के अररिया जिला अन्तर्गत किस्मत खवासपुर के पुरैनी गांव की है। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया गया है कि इस जगह के रहने वालों को अपनी बहन और बेटी की शादी के लिए जनरेटर लाना पड़ जाए तो उसको वो जनरेटर अपने कंधों पर लादकर लाना पड़ता है। साथ बताया गया कि यदि कोई महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही हो तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। यानि कि प्रसव पीड़ित महिला को उसके परिजनों द्वारा कंधों पर ही सवार करके अस्पताल के लिए पहुंचाया जाता है। इस उबड़-खाबड़ रास्ते के ऊपर से चलकर पीड़ित महिला को लेने के लिए एंबुलेंस पुरैनी गांव नहीं पहुंच पाती है। इस बात को ही सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, अन्य सरकारी मंत्रियों और बड़े प्रशासिनक अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अररिया के सांसद पीके सिंह (Pk Singh MP) और अररिया के डीएम (Araria DM) से भी संज्ञान लिए जाने का निवेदन किया गया है।

Tags

Next Story