बुलेट पर ऐसे घूमता नजर आया प्रेमी जोड़ा तो ग्रामीणों ऑटो से पीछा कर लगाई ऐसी फटकार, वायरल हो गया वीडियो

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में फिल्मी स्टाइल में बुलेट बाइक पर अपनी गर्लफ्रेंड (your girlfriend on bullet bike) के साथ मौज-मस्ती करना युवक को काफी महंगा पड़ रहा है। वैसे तो किसी भी बाइक पर दो लोग आगे-पीछे ही बैठ सकते हैं। फिर इसे बाइक की स्टंट बाजी कहें या फिर इश्क का भूत सवार। यहां बाइक चलाते वक्त एक शख्स ने ना केवल अपनी प्रेमिका (Lover) को आगे टंकी पर बैठा लिया। बल्कि लड़की (Girl) और लड़के (Boy) ने अपने मुंह भी आमने-सामने कर लिये। वीडियो देखने से ऐसा भी लग रहा है कि प्रेमिका बाइक पर नहीं बल्कि बाइक ड्राइव कर रहे बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी हो। वहीं पहले तो गांव वाले प्रेमी युगल की इस हरकत को देखकर हैरान हो गए। साथ ही गुस्से से लाल हो गए। फिर क्या था ग्रामीणों ने ऑटो से पीछा करके बाइक पर राइड के दौरान खुले तौर से प्रेम का इजहार कर रहे प्रेमी युगल को पकड़ लिया। फिर तो ये दोनों शर्म से पानी-पानी हो गए। ऐसा भी हो सकता है कि इस वाक्ये को ये दोनों जीवन भर ना भुल पाएं।
गांव वालों ने इस प्रेमी जोड़े को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ गाली व अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कड़ी फटकार लगाई। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि ये शहर नहीं, बल्कि गांव हैं। यहां इस तरह की हरकतों को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस पर लड़की ने पहले अपने बॉयफ्रेंड को यहां से निकलने की बात कही। फिर ये दोनों वहां से निकल लिये।
बुलेट वाले प्रेमी जोड़े का यह वीडियो जिले में सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हो रहा है, लेकिन यह ज्ञात नहीं हो सका है कि यह वीडियो कौन से स्थान का है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपना पता भी बताने का प्रयास कर रहा है। लेकिन ग्रामीणों की डांट और समझाने की वजह से कुछ स्पष्ट मालूम नहीं हो पाया है।
वहीं मीडियो रिपोर्ट से ये बात भी सामने आई है कि पुलिस ने (Police) प्रेमी युगल वाली इस वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि गया एसएसपी आदित्य कुमार ने वीडियो की जांच कर मामले में एक्शन लेने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS