पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, चेहरे को तेजाब से जलाया

पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की रेप के बाद हत्या, चेहरे को तेजाब से जलाया
X
बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का तीन दिनों बाद पश्चिमी चंपारण में शव मिला है। छात्रा के साथ रेप करने के बाद कर हत्या कर दी गई और शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। छात्रा के चेहरे पर पहचान मिटाने की नीयत से तेजाब डाला गया है।

बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण (Western Champaran) 'बेतिया' (Bettiah) जिले से गुरुवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। बेतिया (Bettiah) 'बगहा' (Bagaha) में बिहार पुलिस की परीक्षा (Bihar Police Examination) देने गई छात्रा का पहले तो एक टेंपो ऑटो ने अपहरण कर लिया। फिर ऑटो चालक ने (Auto driver) छात्रा के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या (Rape-murder) कर दी। सेमरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को छात्रा की लाश नहर किनारे पड़ी हुई मिली। आरोपी ने पहचान मिटाने के उद्देश्य से छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालकर (Putting acid on the girl face) जलाने का भी प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल मामले की जांच-पड़ताल करने में भी जुटा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उक्त छात्रा बीते 14 मार्च दिन रविवार को चिउटाहा थाना क्षेत्र से बेतिया बिहार पुलिस की परीक्षा देने के लिए गई थी। मृतका चिउटाहा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। बेतिया बिहार पुलिस की परीक्षा देने के बाद वो अपने घर के लिए वापस लौट रही थी। जिसके लिए छात्र एक टेंपो में सवार हुई। इस बीच ऑटो चालक ने छात्रा का अपहरण कर लिया। साथ वह छात्रा को एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां पहुंचकर ऑटो चालक ने छात्रा के साथ रेप किया।

ऑटो चालक ने रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा की हत्या कर डाली। उसने पहचान मिटाने के मकसद से छात्रा के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। सेमरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नहर किनारे छात्रा का तीन दिनों बाद शव पड़ा हुआ मिला है। वारदात को लेकर ग्रामीण उग्र बताए जा रहे हैं। साथ वो दुष्कर्मी और हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग उठा रहे हैं। साथ ग्रामीण मामले को लेकर जोरदार हंगामा भी कर रहे हैं।

मामले की सूचना पर एसडीपीओ रामनगर और एसपी किरण कुमार जाधव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिन्होंने उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। साथ ही वहां से पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। एसपी ने बताया कि मृतक छात्रा की पहचान कर ली गई है। साथ ही रेप और हत्या के आरोपी टेंपो चालक को भी अरेस्ट कर लिया है। अधिकारी के अनुसार आरोपी टेंपो चालक की पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के कतकुइया निवासी इसरायल बैठा के पुत्र राजू बैठा के तौर पर की गई है।

Tags

Next Story