प्रेम-प्रसंग की वजह से परिजनों ने कर दी लड़की की हत्या, दादा ने पुलिस से डरकर छत से लगा दी छलांग

प्रेम-प्रसंग की वजह से परिजनों ने कर दी लड़की की हत्या, दादा ने पुलिस से डरकर छत से लगा दी छलांग
X
बिहार के बेतिया से ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है। कुछ महीने पहले शनिचरी थाना इलाके में एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। वहीं पुलिस को शक है कि ये लाश उसी लड़की की थी।

बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) में ऑनर किलिंग (honor killing In Bihar) में पोती की हत्या (granddaughter murder) कर दिए जाने की मामला सामने आया है। वहीं पुलिस (Police) इस मामले को लेकर लड़की के पिता (Father) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि पुलिस के डर की वजह से लड़की के दादा ने भी छत से कूदकर जान दे दी (Grandfather committed suicide) है।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना बेतिया के बानूछापर ओपी के वार्ड नंबर 10 से सामने आई है। आरोप है कि लड़की के परिजनों ही प्रेम-प्रसंग की वजह से उसकी हत्या (Murder in love affairs) कर दी। लेकिन जब मामले का पर्दाफाश होता उससे पहले ही भय की वजह से लड़की के दादा ने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पूरी वारदात का पर्दाफाश उस समय हुआ जब लड़की के ननिहाल वाले लड़की की खोजबीन करते हुए बानूछापर के पादरी दुस्सैया स्थित उसके घर आ पहुंचे। पहले तो लड़की के दादा और पिता ने लड़की को लेकर टाल मटोल किया। पर जब ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी और वहां पर पुलिस को बुला लेने की बात गांव के लोग करने लगे तो भयभीत होकर दादा ने आत्महत्या कर ली। वार्ड नम्बर 10 के वार्ड सदस्य और आरोपी पिता जाहिद हुसैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनसे पुलिस हिरासत में मामले को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य जाहिद हुसैन की पहली पत्नी सैबु निशा जो एक टीचर थी। उनकी मौत पिछले साल 12 जुलाई को हो गई थी। पत्नी की मौत के एक महीने बाद ही जाहिद हुसैन ने अपनी दूसरी शादी कर ली। वहीं पहली पत्नी की बेटी कौशर खातून अपने पिता के साथ ही रह रही थी। साथ ही कौशर के नाना-नानी हमेशा बात करके उसका हाल चाल पूछ लेते थे। पर बीते काफी दिनों से उनको कौशर का कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद कौशर के ननिहाल वाले कौशर के बारे में पूछताछ करने के लिए उसके पिता के पास पहुंचे।

ये भी जानकारी सामने आई है कि किसी ग्रामीण ने ननिहाल वालों को फोन कर यह सूचना दी थी कि कौशर की हत्या कर दी गई है। अपनी नतनी को खोजते हुए जब गांव वाले के साथ ननिहाल के लोग पहुंचे तो पुलिस कार्रवाई के भय से जाहिद हुसैन के पिता नूर होदा ने छत से छलांग लगाकर जान दे दी।

आत्महत्या मामले की सूचना पर बानूछापर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से आरोपी पिता जाहिद हुसैन को पुलिस हिरासत में ले लिया। लड़की के दादा की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले पर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि कई महीनों पहले शनिचरी थाना इलाके में एक युवती की क्षत विक्षत लाश बरामद हुई थी। शक है कि वो लाश कौशर की ही थी। फिलहाल पुलिस कड़ाई से कौशर के पिता से उसके संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है कि लड़की की हत्या क्यों की गई, कब की गई और कैसे की गई।

Tags

Next Story