शादी से 16 दिन पहले युवती के साथ गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर लड़का पक्ष को भी भेजा

शादी से 16 दिन पहले युवती के साथ गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर लड़का पक्ष को भी भेजा
X
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पर शादी से चंद दिनों पहले पांच लड़कों ने एक युवती के साथ गैंगरेप किया। साथ ही आरोपियों ने रेप की वीडियो भी बना ली। जिसको आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

बिहार (Bihar) में महिलाओं, बहन और बेटियों के खिलाफ अपहरण, रेप (Rape) समेत अन्य आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बिहार में पश्चिम चंपारण (पश्चिमी चंपारण) जिले के बेतिया से अब हैवानियत की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले में एक लड़की के साथ शादी से महज 16 दिन पहले गैंगरेप (Gang Rape before marriage) की वारदात को अंजाम दिया गया। हद तो तब हो गई जब बदमाशों ने गैंगरेप का वीडियो (gang rape video) सोशल मीडिया में वायरल करने के साथ ही लड़के के परिवार वालों को भी भेज दिया। जिसकी वजह से अब लड़की का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया है। मानवता को शर्मसार करने देने वाली ये वारदात पश्चिम चंपारण जिले के सिरिसिया ओपी थाना इलाके के एक गांव में बीते दिनों अंजाम दी गई। रेप पीड़िता नाबालिग (rape victim minor) बताई जा रही है। इस नाबालिग लड़की के साथ फुसलाकर व चाकू का भय दिखाकर पांच बदमाशों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किया।

पुलिस ने गिरफ्त में लिया एक आरोपी

नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात आठ जून को अंजाम दी गई। इसमें से ही एक आरोपी ने रेप की वीडियो बनाकर उसी वक्त सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दूसरी ओर 8 जून को घटी इस वारदात के बाद से पीड़िता व उसके परिवार के लोग दुखी थे। पर वो लोक लाज की वजह से चुपी साधे रहे। इस बीच पीड़ित लड़की की अश्लील वीडियो वायरल होने के बारे में मां को पता चल गया और वो तुरंत थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगरेप में शामिल रहे एक आरोपी धीरज महतो को अरेस्ट कर लिया। पुलिस बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आपस में हैं दोस्त

जानकारी के अनुसार पीडि़त लड़की की मां के आवेदन पर सिरिसिया ओपी थाने में पांच लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ये पांचों आरोपी युवक आपस में मित्र बताए गए हैं। पीड़िता की मां अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री (15 वर्ष करीब)है। जो बीते 8 जून को शौच करने के लिए गांव के बाहर गई हुई थी। इस दौरान पहले से घात लागाए बैठे आरोपित युवक अनिल महतो, संजय कुमार, राजू महतो, पन्नालाल महतो और धीरज महतो ने मेरी बेटी को जबरन पकड़ लिया। इसके बाद वो उसे गांव से कुछ दूरी पर स्थित सुनसान जगह पर लेकर पहुंचे। जहां पर इन पांचों लड़कों ने चाकू का भय दिखाकर मेरी नाबालिग बेटी के साथ बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान आरोपी संजय कुमार और धीरज महतो ने गैंगरेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

24 जून है गैंगरेप पीड़िता की शादी

शर्मनाक वारदात पर सिरिसिया ओपी थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल रहे एक अरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी है। वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि 24 जून को लड़की की शादी होनी तय हुई है। शादी की तैयारियां करीब-करीब पूर्ण हो गई हैं। पर दरिंदों ने लड़के के परिवार वालों को भी लड़की गंदी वीडियो व तस्वीरें भेज दी हैं। जिसकी वजह से विवाह में बाधा पैदा होने की आशंका है। वैसे अभी तक लड़के पक्ष से कुछ जवाब नहीं दिया गया हैं। पर लड़की के परिवार को भय है कि कहीं बेटी की रिश्ता टूट ना जाए।

Tags

Next Story