सप्तक्रांति एक्सप्रेस के आगे दो बेटियों संग मां ने लगाई छलांग, तीनों की मौत के बाद शिनाख्त में जुटी पुलिस

सप्तक्रांति एक्सप्रेस के आगे दो बेटियों संग मां ने लगाई छलांग, तीनों की मौत के बाद शिनाख्त में जुटी पुलिस
X
बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है। यहा पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है। मौके पर हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बिहार (Bihar) में पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बेतिया (Bettiah) में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है। बेतिया में ट्रेन की चपेट में आकर तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत (death of three women) हो गई है। यह हादसा चनपटिया-बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच महना ढाला से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुआ। जब दिल्ली के आनंद विहार से चलकर मुज्जफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन (saptkranti superfast train) वहां से निकल रही थी।

इस भीषण हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच-पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड (Bettiah-Narkatiyaganj railway line) पर महनाकुली ढाला के पास घटी। चनपटिया-बेतिया रेलवे स्टेशन (Chanpatia-Bettiah Railway Station) के बीच महना ढाला से करीब 200 मीटर दूरी पर यह दुर्घटना उस समय हुई जब दिल्ली के आनंद विहार से चलकर मुज्जफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन उस जगह से गुजर रही थी।

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में दो लड़कियां व एक विवाहित महिला शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना के दौरान मारी गई दोनों लड़कियां और महिला आपस में मां व बेटी हो सकती हैं। लेकिन अभी तक ये जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि घटना क्यों और कैसे हुई। मामले की जांच-पड़ताल के लिए मौके पर पुलिस गई। साथ ही पुलिस तीनों की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट हुई है। वैसे समामचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद चनपटिया रेल थाना की पुलिस व चनपटिया थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां से पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। महना रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन का कहना है कि दो लड़की व एक महिला पहले से ही झाड़ियों में छिपकर बैठी हुई थीं। जैसे ही वहां से ट्रेन आई तीनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। शक है कि इन तीनों ने एक साथ आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों ने का भी कहना है कि ट्रेन आने के साथ ही ये तीनों ट्रेन की तरफ बढ़ रही थीं। जिनको एक साइकिल सवार ने देख लिया व उसने उन्हें रोकना भी चाहा, पर जब तक वह कुछ कर पाता तब तक हादसा हो चुका था।

Tags

Next Story