देवर के प्रेम में पागल पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई पूरे मामले की गुत्थी

देवर के प्रेम में पागल पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई पूरे मामले की गुत्थी
X
बिहार पुलिस ने लखीसराय मर्डर मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है। यहां अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने ही सुपारी देकर मरवा दिया। पुलिस ने हत्या मामले में पत्नी समेत चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) जिले से एक बड़ा ही सनसनीखेज हत्या (Murder) मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अवैध संबंधों (illicit relation) में रुकावट बन रहे अपने पति की शूटर्स द्वारा हत्या (husband murdered by shooters) करवा दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी (Wife) ने इस मामले को अलग ही रंग देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस (Police) के आगे पत्नी की कोई साजिश काम ना आ सकी।

यह सनसनीखेज हत्या वारदात बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना इलाके स्थित गौरा गांव की बताई जा रही है। यहां एक विवाहिता देवर के साथ अवैध संबंधों (illicit relations with brother-in-law) में इतनी पागल हो गई कि उसने शूटर्स से गोली मरवाकर अपने पति का मर्डर करा दिया। यह हत्या वारदात बीते 15 अगस्त की शाम को अंजाम दी गई। पुलिस ने हत्याकांड का भंडाफोड़ करते हुए पत्नी व शूटर समेत 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के अनुसार महिला के देवर से अवैध संबंधों में पति बाधा बन रहा था। इसलिए पत्नी ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। इस साजिश को महिला ने अपने देवर के सहयोग से अंजाम तक पहुंचाया। लेकिन पुलिस ने मामले में सफलतम कार्रवाई करते हुए पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

मर्डर का पर्दाफाश करते हुए एसपी सुशील कुमार ने कहा कि बीते 15 अगस्त को हलसी थाना इलाके स्थित गौरा के बहियार में सुरेन्द्र यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जान ले ली थी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी की ओर से तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी सुशील कुमार ने एसडीपीओ रंजन कुमार की अगुवाई में एसआईटी गठित की। इसके बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।

पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र की पत्नी के अपने देवर के साथ बीते 10 साल से अवैध संबंध थे। पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति रुकावट बना रहा था। इसपर पत्नी गुलफुल देवी ने सुपारी दी और शूटर्स से अपने पति की हत्या करवा दीद्ध। वहीं मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ पति की हत्या करने की एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस तफ्तीश में यह मामला झूठ साबित हुआ। पुलिस ने बताया कि हत्या मामले में पत्नी गुलफुल देवी, मृतक के भाई रविंद्र यादव, शूटर सुनील कुमार मिस्त्री उर्फ कम्प्यूटर और रूदल ढाड़ी को अरेस्ट कर लिया है।

Tags

Next Story