अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी जूली ने पति के नाजुक अंगों में फेविक्विक डालकर कर दी निर्मम हत्या

Illegal Relationship: बिहार के गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी मां, पिता की मदद से अपने पति की निर्ममता से हत्या कर दी है। इस हत्या के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मामले को लेकर एसएसपी आदित्य कुमार ने जानकारी दी है कि सलेमपुर की रहने वाली महिला जूली कुमारी ने अपनी मां संजू देवी, पिता साव और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति मुन्ना गुप्ता 25 साल की निर्मम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में शामिल अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रेड कर रही है। पत्नी जूली कुमारी के अन्य किसी व्यक्ति से अवैध संबंध होने की बातें सामने आ रही हैं। इस मसले को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा और मारपीट होती रहती थी।
वाहन चेकिंग में पाया गया कि मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति बोरा लेकर जा रहे थे। बोरे से शव प्राप्त हुआ। जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी इसमें शामिल थी जिसके अवैध संबंध एक व्यक्ति से थे। महिला के माता-पिता भी इसमें शामिल हैं। 3 लोगों को गिरफ़्तार किया है: आदित्य कुमार, SSP, गया, बिहार pic.twitter.com/KVFQ6MIRmL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2021
इस बात से क्षुब्ध पत्नी जूली कुमारी ने शुक्रवार की देर रात को अपने पति मुन्ना गुप्ता को मुफस्सिल थाना इलाके में स्थित बालाजी मोहल्ला बुलाया। जहां मुन्ना गुप्ता को सभी आरोपियों ने मिलकर घेर लिया और उसके नाजुक अंगों कान, आंख और नाक में फेविक्विक डाल दिया। फिर आरोपियों ने चाकू से गोदकर मुन्ना गुप्ता की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के मकसद से दो लोग शव को बाइक पर रखकर किसी जगह पर फेंकने के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान इन आरोपियों पर बारा गंधार गांव के निकट मुफस्सिल थाने के पुलिस गस्ती वाहन के कर्मियों की नजर पड़ गई। पुलिस वहान को देखकर बाइक सवार आरोपी भागने लगे। संदिग्ध मामला देख तुरंत पुलिस कर्मियों ने इन बाइक सवारों का पीछा किया। तुरंत बाइक सवार शव को वही फेंकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल करने के बाद मुन्ना की हत्या करने के आरोप में पत्नी जूली कुमारी, सास संजू देवी और ससुर साव को अरेस्ट कर लिया है। वारदात में दो अन्य लोगों के शामिल होने की बातें भी सामने आ रही है। जिनकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, दो मोबाइल फोन, फेवीक्विक के रैपर, नमक का पैकेट, एक डिब्बा पेट्रोल और रस्सी जब्त की है। मामले पर पुलिस का कहना है कि इस माममे में स्पीडी ट्रायल भी कराया जाएगा और दोषियों को जरूर सजा दिलवाई जाएगी। मामले के खुलासे में शामिल रहे पुलिसकर्मी भी पुरस्कृत किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS