प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर पत्नी ने चली ऐसी चालाकी, बच्चों ने पुलिस और पब्लिक के सामने खोल दी माँ की पोल

प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर पत्नी ने चली ऐसी चालाकी, बच्चों ने पुलिस और पब्लिक के सामने खोल दी माँ की पोल
X
बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। लेकिन बच्चों ने मां की इस काली करतूत को देख लिया। पुलिस हत्या के मामले में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के सिन्हा ओपी इलाके स्थित गजियापुर छीनेगांव बस्ती से दिल दलहा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेमी (Lover) की मदद से मंगलवार की देर रात में चार बच्चों की मां ने अपने ही पति की हत्या (husband murder) कर दी। नशीली चाय पिलाने के बाद पति के सो जाने पर पत्नी ने प्रेमी की मदद से उनका गला दबाकर हत्या (strangulation) की वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान छीनेगांव बस्ती के रहने वाले सत्यदेव बिंद के 35 साले के बेटे परमात्मा बिंद उर्फ गुड्‌डू बिंद के रूप में हुई।

गुड्‌डू बिंद राजमिस्त्री का कार्य किया करते थे। हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी (Wife) ने चोर-चोर का हल्ला कर दिया। जिससे की हत्या मामले को दूसरा रूप दिया जा सके। पर बच्चों ने अपनी मां की काली करतूतों का पर्दाफाश कर दिया। तुरंत पुलिस ने पत्नी लालसा देवी को अरेस्ट कर लिया। मौके से मोबाइल व सिम भी बरामद हुआ। इसी मोबाइल के माध्यम से महिला अपने प्रेमी के संपर्क में रहती थी।

प्रेमी कोईलवर थाना इलाके स्थित वीरमपुर गांव का निवासी अजीत कुमार यादव बताया गया है। वहीं प्रेमी के साथ वारदात को अंजाम देने आए उसके साथी की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की मां टुनिया कुंअर ने बहू लालसा देवी व उसके प्रेमी अजित कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मामले में एक अन्य अज्ञात शख्स को भी आरोपी को बनाया गया है। पुलिस महिला के प्रेमी अजित और उसके साथी को दबोचने के प्रयास में जुट गई है।

बच्चों ने चुपके से देखी पूरी वारदात

महिला ने सजिश रचने के बाद पति की हत्या वारदात को अंजाम दिया है। महिला ने शाम को ही प्रेमी को बुला लिया था। लेकिन उसने एक चूक कर दी। वो ये थी कि उसने सोचा कि बच्चे सो गए हैं। उसने तुरंत चुपके से अपने प्रेमी को कमरे में प्रवेश दे दिया। साथ ही उसके साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन चुपके से बच्चे इस पूरी वारदात को देख रहे थे। इसकी के चलते वह अब जेल पहुंच गई है। बच्चे अपने पिता की हत्या मामले में चश्मदीद गवाह बन गए हैं। जब बच्चों ने पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा किया तो गांव वालों के भी होश उड़ गए। बेटे प्रिंस कुमार व बेटी सीमा कुमारी ने पुलिस के समक्ष कहा कि मां ने रात में दो से तीन बार पिता को चाय पिलाई थी। इसके बाद पिता बेचैन भी हुए। लेकिन कुछ देर बाद वह नशे की हालत में अपने कमरे में सो गये। इसी दौरान कमरे में दो लोग प्रवेश कर गए। जिन्होंने उनके पिता का गला दबाया। इस दौरान मां ने पिता के पैर पकड़ रखे थे। यह देखकर बच्चे भी भयभीत हो गए थे। लेकिन सबकुछ देखते रहे और सोने का ढ़ोंग करते रहे। पुलिस के पहुंचे पर बच्चों ने साहस दिखाया और पुलिस के सामने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

भाभी ने मचाया था चोर-चोर हल्ला

मृतक के भाई रामदूत कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात में भाई भाभी के साथ कमरे में सो रहे थे। रात में करीब 12 बजे भाभी ने चोर-चोर का हल्ला मचाया। तुरंत वह बाहर निकले तो उन्हें वहां कोई दिखाई नहीं दिखा। मौके पर गांव के लोग भी पहुंच गए थे। सभी ने मिलकर काफी तलाश की। लेकिन वहां चोर थे ही नहीं। बाद में वह भाई के कमरे में पहुंचे। जहां उन्होंने भाई को कमरे में मृत पड़ा हुआ देखा। भाई ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी।

महिला को यहां हुआ था अजीत से प्रेम

गुड्‌डू बिंद का विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व सारण जिले की निवासी लालसा देवी के साथ हुआ था। उस वक्त लालसा देवी कोईलवर थाना इलाके स्थित इंग्लिशपुर गांव में अपने मामा के घर रहती थी। यहीं पर उसका विवाह हुआ था। यहीं रहने के दौरान लालसा देवी को वीरमपुर गांव निवासी अजीत कुमार यादव से प्रेम हो गया था। विवाह के कुछ दिनों बाद तक तो पति-पत्नी सबकुछ सही रहा। बाद में दोनों में अनबन होनी शुरू हो गई। इसके बाद भी गुड्डू अपने बच्चों के साथ हंसी खुशी रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। इसी साल पति और पत्नी के बीच थोड़ी अनबन हो गई थी। इसके बाद अपने बच्चों को लेकर महिला अपने प्रेमी के घर भाग गई थी। बाद में समझदार लोगों की मदद से उसे मायके भिजवा दिया गया। फिर होली के दिन एक बार फिर से पति अपनी पत्नी लालसा देवी को एक बार फिर से घर वापस लेकर आ गया था। इसके बाद से ये दोनों आराम से अपना जीवन गुजार रहे थे।

बच्चों समेत सभी का रो-रोकर हाल है बुरा

गुड्डू बिंद की हत्या के बाद से परिजनों के बीच चीख-पुकार मची हुई है। चार मासमू बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इन दोनों को चार बच्चे हैं। जिनमें तीन बेटी और एक बेटा है। जिनमें बड़ी बेटी जो 10 वर्ष की है और उसका नाम सीमा कुमारी है। आठ साल का बेटा प्रिंस कुमार, एक अन्य बेटी रोशनी कुमारी 4 साल की है। गुड्डू बिंद की एक बेटी का नाम रूपा कुमारी है जो वर्तमान में तीन साल की है।

Tags

Next Story